Bike Care Tips: अगर बाइक के साथ है आपकी पक्की यारी, इन टिप्स के साथ आप भी प्यार दिखाएं इस बारी!
अगर आपके पास एक बाइक है, जोकि किसी भी मौसम में चौबीसों घंटे आसानी से आपको यहां से वहां पहुंचाने का काम करती है. तो ऐसे में आपकी भी जिम्मेदारी है कि, इसका खयाल रखें.
Winter Bike Care Tips: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में ज्यादातर लोगों की सवारी का अहम जरिया है बाइक. अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तब आपको भी अपनी बाइक का ख्याल रखने की जरुरत है. ताकि आपको अचानक किसी तरह की तकलीफ होने की संभावना कम रहे. आगे हम कुछ आसान से टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाये.
इंजन ऑयल
बाइक के लगातार चलने से इंजन ऑयल की मात्रा में कमी हो सकती है, इसे चेक कर लें. अगर ये कम हुआ है तो, टॉपअप कर सकते हैं. साथ ही ऑयल को हाथ में लेकर इसका लुब्रिकेशन (चिकनाहट) भी चेक कर सकते हैं. ताकि आप इस बात का अंदाजा लगा सकें कि, अब इसे बदलने का समय आ गया है या नहीं. क्योंकि चिकनाहट खत्म होने के बाद इसका बदला जाना जरुरी है, नहीं तो इंजन को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है.
डिस्क ब्रेक ऑयल
अब ज्यादातर बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आ रहीं हैं और डिस्क ब्रेक के लिए अलग से ऑयल की डिब्बी लगी होती है और इसके लिए यूज होने वाला ऑयल भी अलग होता है. इसे बीच बीच में चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि ज्यादा समय होने पर ये भी खराब हो जाता है. जिसके चलते डिस्क ब्रेक ठीक से काम करना बंद कर देती है और इसकी वजह से किसी तरह का नुकसान भी देखने को मिल सकता है.
चैन क्लीनिंग
ये बाइक का बहुत ही जरुरी हिस्सा होती है, क्योंकि इंजन द्वारा जेनरेट की गयी पावर को पहिये तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इसी की होती है. वहीं रोज रोज चलने से इसमें धूल मिटटी जम जाती है, जिसके चलते ये ठीक से काम नहीं कर पाती और जल्दी खराब होने लगती है. इसलिए बीच बीच में इस पर नजर डालते रहें.
बैटरी चेकअप
बैटरी सही से काम करेगी तो सेल्फ से लेकर, बाइक की सभी लाइट्स ठीक से काम करेंगी. इसलिए इसे जरूर चेक कर लें. खासकर बैटरी के कनेक्टर्स पर जमे कॉर्बन को साफ कर इसमें पेट्रोलियम जैली लगा दें. जो कॉर्बन जमने की प्रक्रिया को काफी धीमा कर देता है.
यह भी पढ़ें-
Bikes Riding Tips: सर्दियों में बाइक से भरते हैं फर्राटे, तो गलती से भी ये 'गलतियां' मत करना!