Warning Lights in Vehicle: कार चलना ज्यादातर लोगों का शौक होता है. लेकिन कार के डैशबोर्ड में दी जाने वाली इंडिकेशन लाइट्स, जिन्हे वॉर्निंग लाइट्स भी कहते हैं. इनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. जिसके चलते काफी लोग इसमें जलने वाली वॉर्निंग लाइट का मतलब नहीं समझ पाते और उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है. हम आगे इनके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.


डोर ओपनिंग वॉर्निंग लाइट


कार चलाते वक्त डैशबोर्ड में खुली कार का वाले सिंबल की लाइट ब्लिंक करने लगे तो समझ जाइये, कि आपकी कार की कोई खिड़की खुली है. अब आ रही लेटेस्ट कारों में वॉर्निंग लाइट में ये भी पता चल जाता है, कि कौन सी खिड़की खुली है. इसके दिखने पर तुरंत खिड़की चेक करें और सही से बंद कर लें.


सीटबेल्ट वॉर्निंग लाइट


अगर आप कार लेकर कही जा रहे हैं और आपने सीट बेल्ट नहीं लगायी. तो स्पीडोमीटर में सीटबेल्ट का अलर्ट आने लगेगा. जो आपको ध्यान दिलाता है, कि सीटबेल्ट लगा लें. ताकि आप सुरक्षित भी रहें और चालान कटने से भी बचे रहें. पुरानी कारों में ये अलर्ट केवल ड्राइवर सीट के लिए ही था. अब धीरे-धीरे नयी कारों सभी पैसेंजर्स के लिए दिया जाने लगा है.


हैंड ब्रेक वॉर्निंग लाइट


कई बार कार लोग जल्दी में कार स्टार्ट कर के चल देते हैं और हैंडब्रेक हटाना भूल जाते हैं. इसीलिए डैशबोर्ड में इसके लिए इंडिकेशन लाइट दी गयी है. जिससे आपको पता चल जाये और आप इसे बंद कर दें. अगर आप हैंडब्रेक के साथ ही ड्राइव करते रहेंगे, तो आपकी कार का इंजन हीट होकर सीज भी हो सकता है.


इंजन वॉर्निंग लाइट


इंजन जैसी दिखने वाली ये लाइट डैशबोर्ड में तब दिखने लगती है. जब या तो आपकी कार के इंजन में कोई खराबी आ जाये या इसकी सर्विस होने का वक्त आ गया हो.


बैटरी चार्ज वॉर्निंग लाइट


कार डैशबोर्ड में, कार के चालू होने के बाद भी अगर बैटरी के आइकन वाली लाइट दिख रही हो, तो समझ लीजिये या तो बैटरी डिस्चार्ज है या फिर इसमें कुछ गड़बड़ी है. जिसे तुरंत दिखा लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें :- Bike Tips: बाइक से आने वाली इस आवाज को गलती से भी नहीं करना नजर अंदाज, वरना लग सकती है तगड़ी चपत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI