Night Driving Tips: नए साल पर लॉन्ग टूर पर जा रहे हैं तो रात में ऐसे करें ड्राइव, ना नींद आएगी और मजा आएगा डबल
Smart Driving Tips: रात के समय नींद आना सामान्य बात है. लेकिन सफर करते वक्त नींद आना काफी जोखिम भरा साबित हो सकता है. इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका सफर के वक्त बीच-बीच में चाय-कॉफी पीते रहना चाहिए.
![Night Driving Tips: नए साल पर लॉन्ग टूर पर जा रहे हैं तो रात में ऐसे करें ड्राइव, ना नींद आएगी और मजा आएगा डबल Follow these driving tips to safe journey at night smart driving tips safe driving tips at night Night Driving Tips: नए साल पर लॉन्ग टूर पर जा रहे हैं तो रात में ऐसे करें ड्राइव, ना नींद आएगी और मजा आएगा डबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/f52b45de73fdc8399e99bff56664fdff1672501364513551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Safe Driving Tips: नयी साल पर ज़्यादातर लोग घूमने की प्लानिंग बना लेते हैं और लंबे टूर पर निकल जाते हैं. ऐसे में दिन और रात कभी भी गाड़ी चलानी पड़ सकती है. अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतेंगे, तो रात में वाहन चलाना कई मायने में बेहतर भी होता है. रात में ट्रैफिक जैसी समस्या बहुत ही कम सामना करना पड़ता है. हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं.
लाइट चेक कर लें
रात के समय ड्राइव करने से पहले इस बात का रखना बेहद जरूरी है, कि आपके वाहन की लाइट्स सही और साफ होनी चाहिए. ताकि रात में ड्राइव करते वक्त रास्ता देखने में कोई दिक़्क़त ना हो. क्योंकि संभव है. कि कहीं-कहीं थोड़ी बहुत रास्ता खराब भी हो और अगर आपके वाहन की लाइट्स सही नहीं होंगी, तो आपकी यात्रा में खलल पड़ सकता है.
लो बीम लाइट का करें ज़्यादा प्रयोग
ड्राइव करते समय कोशिश करें कि कार की लाइट लो बीम पर रखें. इससे सामने की तरफ से आ रहे वाहनों को देखने में दिक़्क़त नहीं होगी और दोनों तरफ से यात्रा करने वाले लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.
शीशे साफ रखें
सर्दियों में एक तो शीशों पर भाप जमने की समस्या पहले से ही होती है. ऐसे में अगर शीशे, खासकर विंडशील्ड ठीक से साफ नहीं होगी. तो रात के समय ड्राइव करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, रात में गाड़ी ड्राइव करने से पहले शीशों को अच्छी तरह से साफ कर लें.
ओवर स्पीड बिलकुल न चलें
कार को ओवर स्पीड में चलाने से बचना चाहिए. इससे आप आपकी यात्रा अधिक सुरक्षित होने के साथ-साथ, ओवर स्पीडिंग में कटने वाले चालान से भी बचेंगे. इस समय घना कोहरा कोहरा होने लगा है. ऐसे में अगर आप तेज स्पीड में यात्रा करेंगे, तो ये काफी नुकसानदायक हो सकता है.
रिफ्रेशमेंट है जरूरी
रात के समय नींद आना सामान्य बात है. लेकिन सफर करते वक्त नींद आना काफी जोखिम भरा साबित हो सकता है. इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका सफर के वक्त बीच-बीच में चाय-कॉफी पीते रहना चाहिए. बीच-बीच में हाथ मुह भी धूल सकते हैं. जिससे नींद कम आएगी और आपकी यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो सकेगी.
यह भी पढ़ें-
Black Spots on Road: सडकों पर कौन सी जगहों को कहा जाता है ब्लैक स्पॉट, यहां से गुजरने पर क्यों होता है जान का खतरा, ऐसे समझिये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)