Road Safety Tips: गर्मियों में 'यमराज' से कम नहीं है ये एक्सप्रेस-वे, इस पर सफर करते वक्त छोटी सी गलती पड़ती है भारी
Driving Tips: सबसे पहले तो आप बेवजह के चालान से बचेंगे. साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना से भी सुरक्षित रहेंगे. वहीं तेज रफ्तार से इंजन भी जल्दी हीट हो जाएगा, जो आपकी यात्रा में विराम लगा सकता है.
![Road Safety Tips: गर्मियों में 'यमराज' से कम नहीं है ये एक्सप्रेस-वे, इस पर सफर करते वक्त छोटी सी गलती पड़ती है भारी Follow these driving tips while driving on Yamuna expressway best driving tips road safety tips Road Safety Tips: गर्मियों में 'यमराज' से कम नहीं है ये एक्सप्रेस-वे, इस पर सफर करते वक्त छोटी सी गलती पड़ती है भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/5fd6eba76a97fe4c344121f53fb3dc5a1681146504823551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yamuna Expressway Safety Tips: अगर आप कार से सफर करना पसंद करते हैं और अक्सर दिल्ली आगरा के बीच बने यमुना एक्सप्रेस-वे से गुज़रते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये. ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित बन सके. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बना ये 165 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे देश में मौजूद बाकियों की तुलना में सुरक्षा की नजरिए से खतरनाक है. जिसकी वजह इसका सीमेंट से बना होना है. आगे हम इस पर बरतने वाली कुछ सावधानियों की जानकारी देने जा रहे हैं.
हवा सही अनुपात में रखें
वैसे तो आपको अपनी गाड़ी में हमेशा ही हवा सही अनुपात में रखनी चाहिए. लेकिन अगर आप इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले हैं, तब खासतौर पर आपको अपनी गाड़ी की हवा चेक करा लेनी चाहिए. क्योंकि डामर-गिट्टी वाली सड़क की तुलना में सीमेंट से बनी सड़क पर गाड़ी के पहियों में हवा जल्दी बढ़ जाती है, जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
रुक-रुक कर करें यात्रा
गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है और तापमान ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऊपर से अगर आप लगातार गाड़ी चलाएंगे, तो इंजन हीट होता चलाएगा और ओवर हीट होने की स्थिति में गाड़ी और आपके लिए नुकसानदायक स्थिति बन सकती है. इसलिए बीच-बीच में रुक कर यात्रा करने से गाड़ी का इंजन थोड़ा होता रहेगा और आप अपनी मंजिल पर भी पहुंच जाएंगे.
स्पीड लिमिट में चलें
गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाने से बचें, इससे सबसे पहले तो आप बेवजह के चालान से बचेंगे. साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना से भी सुरक्षित रहेंगे. वहीं तेज रफ्तार से इंजन भी जल्दी हीट हो जाएगा, जो आपकी यात्रा में विराम लगा सकता है.
यह भी पढ़ें- 'Sustainable Development Goals' की दौड़ में शामिल हुईं इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां, जानिए क्या हुआ है बदलाव
हुंडई की इस हैचबैक कार की होती है खूब बिक्री, इन खूबियों से है लैस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)