Vehicle Driving on Highway: अब देश में एक से बढ़कर एक शानदार हाइवे बन चुके और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है, तो दूसरी तरफ इन पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या भी कम नही है. ऐसे में इन पर चलना भी कम खतरनाक नही है. इसलिए हम आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं.
ओवर स्पीड से बचें
हाइवे लंबी दूरी वाले होते हैं. ऐसे में अपना सफर जल्दी तय करने के चक्कर लोग अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाते हैं. जिससे सबसे पहला नुकसान आपकी जेब को चालान के रूप में होता है और दूसरा तेज स्पीड में दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती है. इसलिए हाइवे पर निर्धारित स्पीड के अंदर ही चलना बेहतर है, ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपने वाहन को कंट्रोल कर सकें.
सही लेन में ही चलें
देश में बने ज्यादातर बड़े हाइवे/एक्सप्रेस-वे पर चार लेन वाले हैं. काफी लोगों सही लेन की जानकारी नही होती, कभी-कभी ये भी दुर्घटना का कारण बन जाती है. हाइवे पर दी जाने वाली लेन में लेफ्ट साइड की लेन बड़ी गाड़ियों जैसे ट्रक आदि के लिए होती है. लेफ्ट से राइट दूसरी लेन बस के लिए और तीसरी लेन कार जैसे छोटे वाहनों के लिए होती है. वहीं डिवाइडर के साथ वाली चौथी लेन को ओवर टेकिंग लेन कहा जाता है, किसी भी गाड़ी से आगे निकलने के लिए इस लेन का प्रयोग किया जाता है.
इंडिकेटर का प्रयोग है जरुरी
वैसे तो हर जगह ही, लेकिन हाइवे पर ये और भी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल निभाता है. क्योंकि हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा होती है, जो पालक झपकते है दुर्घटना का कारण बन जाती है. इसलिए लेन बदलने से पहले ही इंडिकेटर दे दें, ताकि आपके पीछे चल रही गाड़ियों को आपकी एक्टिविटी का पता लग जाये और आप सुरक्षित अपनी लेन बदल पाएं.
लगातार ड्राइव करने से बचें
हाइवे पर सफर करने वाले ज्यादातर लोग लंबा सफर तय करते हैं. इसलिए काफी लोग लगातार ड्राइव करते चले जाते हैं. ऐसा न कर के बीच-बीच में रुकना चाहिए, ताकि आप भी फ्रेश फील कर सकें और कार को भी रेस्ट मिल सके.
यह भी पढ़ें- कर लो बजट तैयार, अगले कुछ महीनों में ही लॉन्च होंगी ये पांच धांसू कारें, सेडान से लेकर SUV तक शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI