EVs Safety Tips: इलेक्ट्रिक गाड़ियां लगातार जबरदस्त तरीके से पॉपुलर होती चली जा रही हैं, जिसकी वजह इनका किफायती, प्रैक्टिकल और पर्यावरण फ्रेंडली यानि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने वाला होना है. हालांकि, इनकी सेफ्टी को लेकर चिंताएं बार-बार उठने लती है. जिसकी वजह बीच बीच में लगने वाली आग की घटनाये हैं. जिसके चलते ग्राहक अभी भी इसके बारे में संकोच कर रहा है.
हालांकि, इन्हें बनाने वाली कंपनियां इनकी रिसर्च पर काफी खर्च कर रही हैं. ताकि इनके बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हुए, इसके बैटरी पैक से आग लगने वाली घटना के रिस्क को दूर किया जा सके. आगे हम कुछ टिप्स और सुझाव देने जा रहे हैं, जो आपको इसे चार्जिंग के समय सुरक्षित रखने में काम आएंगे.
सही चार्जर का यूज करें
अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करते समय प्रॉपर चार्जर और चार्जिंग स्टेशन का ध्यान रखें और सूटेबल चार्जर का ही यूज करें. वहीं अगर आप घर पर फ़ास्ट चार्जर का यूज कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि, इससे आपके घर के इलेक्ट्रिक सिस्टम पर ओवरलोड तो नहीं डाल रहे, बेहतर होगा कि आप नार्मल चार्जर का यूज करें.
खुली जगह पर लगाएं चार्जिंग स्टेशन
इसके चलते आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी के कम हीट-अप होने की संभावना रहती है. साथ ही इसका ध्यान रखें कि जहां चार्जर लगाया है, उसके आस पास किसी भी तरह का सामान रखने से बचें. क्योंकि आग लगने की स्थिति में आग को फैलने से रोका जा सकेगा.
ओवर चार्ज न करें
इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है कि, आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को रात की जगह दिन में चार्ज करें. इससे आप ओवर चार्जिंग से बच सकते है, जोकि आग लगने के संभावित कारणों में से एक है.
भीगे चार्जर से चार्ज न करें
बारिश जैसे मौसम में खुली जगह में इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने से बचें. खासतौर, से पब्लिक प्लेस में लगे चार्जर पर लेकिन फिर भी आपको चार्ज करने की जरुरत पड़ ही जाये, तो इस बात का ध्यान रखें की चार्जर भीगा न हो.
यह भी पढ़ें- Demanding Sunroof SUV: हुंडई एक्सटर की बुकिंग से हुआ खुलासा, लोगों को भा रही सनरूफ वाली कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI