देश के कई हिस्सों में गर्मी ने अभी से तेवन दिखाने शुरू कर दिए हैं. गर्मी का मौसम आते ही कार की केयर और भी ज्यादा करनी पड़ती है. क्योंकि इसी मौसम में गाड़ियों में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है. हम अक्सर सुनते रहते हैं कि चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. ज्यादातर ये खतरा CNG से चलने वाली कारों में होता है. आज हम आपको कुछ अहम टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कार में आग लगने की घटना से बचा जा सकता है.


शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है कारण
कार में आग लगने का सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है शॉट सर्किट. अक्सर कार खराब होने के बाद हम उसे किसी अनट्रेंड मेकेनिक को सौंप देते हैं जिससे वे कार को सही तो कर देते हैं लेकिन वायरिंग को कई बार खुले छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाती है.


अनट्रेंड मेकेनिक से न लगवाएं CNG किट
हमेशा कार में सीएनजी किट सिर्फ ऑथराइज्ड सेंटर्स से लगवाने चाहिए, क्योंकि अनट्रेंड मेकेनिक सीएनजी किट को अच्छी तरह से फिट नहीं करता और इससे लीकेज के कारण लगने का खतरा बढ़ जाता है.


कार को धूप से बचाएं
तेज धूप और गर्मी के कारण कार में लगे तार गर्म होकर आपस में चिपकने लगते हैं. जिसकी वजह से स्पार्किंग से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. रहता है. इसलिए हमेशा सर्विस कराते वक्त वायरिंग को अच्छे से चेक करवाना चाहिए.


भूलकर भी न खोलें कार का बोनट
कार में आग लगने के बाद कार में मौजूद लोग कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का शिकार हो सकते हैं, ये गैस बहुत ही खतरना होती है. कार में अगर आग लगी है तो भूलकर भी बोनट ना खोलें, इससे आग भड़क भी सकती है और हादसा हो सकता है.


100 फीट की दूरी बनाए रखें
कार में अगर आग लगी है तो इससे कम से कम 100 फीट की दूरी होनी बनाए रखें. कार में आग लगने पर इससे कई तरह की गैसें निकलती हैं. यही नहीं आग लगने पर कार में ब्लास्ट भी हो सकता है जो कि जानलेवा हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Tips: पुरानी कार बेचने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, जरूर होगा फायदा

Tips: खरीदने जा रहे हैं सेकंड हैंड बाइक तो इन पांच टिप्स को जरूर रखें याद, डील में होगा फायदा

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI