Night Driving Tips and Tricks: सेफ ड्राइविंग करना जितना खुद के लिए जरुरी होता है, उतना ही आपके आगे पीछे चल रहे बाकी लोगों के लिए भी जरुरी होता है. इसके लिये जरुरी है कि आप ड्राइविंग के वक्त पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें. लेकिन अक्सर थकान या देर रात ड्राइविंग करने की वजह से गाड़ी चलाते वक्त नींद आने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आप कुछ आसान से टिप्स अपनाकर इससे बच सकते हैं.


गाड़ी को साइड में खड़ा करें


कार चलाते समय जब भी आपको नींद आये, तो सबसे पहले अपनी कार को सड़क के किनारे पर रोक लें और कुछ देर टहल लें. ताकि आपका शरीर एक्टिव मोड में आ जाये. कोशिश करें कि एकांत जगह पर न रुकें.


म्यूजिक सुने


आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गाने सुनना पसंद न हो. इसलिए अगर आपको नींद आये तो गानें सुने और साथ ही साथ खुद भी उन्हें गुनगुनाएं. नींद दूर करने के लिए ये बहुत ही शानदार तरीका है.


चाय-कॉफी पी लें


आजकल सभी जगह हाइवे पर ढाबे या रेस्टोरेंट मौजूद हैं. ज्यादा नींद आने की स्थिति में आप कहीं भी रुक कर चाय या कॉफ़ी पी सकते हैं. हालांकि कॉफ़ी पीना ज्यादा बेहतर होता है. क्योंकि इसमें कैफीन होता है जो आपकी नींद को कुछ घंटो के लिए गायब कर देता है.


खाना कम खाएं


जब भी आपको रात में गाड़ी चलानी हो, तब कोशिश करें कि खाना भर पेट न खाएं. क्योंकि शाम या रात में भर पेट खाना-खाने के बाद नींद आना सामान्य बात है, लेकिन जब आप कम खाते हैं, तो आपको इतनी जल्दी और तेज नींद नहीं आती. लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ हल्का-फुल्का खाते रहें. ताकि शरीर में एनर्जी बरकरार रहे.


थोड़ी देर नींद ले लें


ये सब चीजें आजमाने के बाद भी या नींद काफी ज्यादा तेज है. तब पेट्रोल पंप, ढाबा या रेस्टोरेंट जैसी जगह सुरक्षित जगह गाड़ी रोककर कुछ देर नींद लेना बेहतर ही बेहतर होता है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने बढ़ाई XUV 700 की कीमतें, यहां देखें हर वेरिएंट की नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI