Road Side Help: आजकल ज्यादातर लोग जिनके पास अपनी गाड़ी है, वो अपने वाहन से यात्रा करना पसंद करते हैं. चाहे आस-पास किसी जगह जाना हो या किसी लंबे टूर पर. ऐसे ही कहीं जाते समय अगर आपकी कार बंद हो जाती है और आपको मदद भी मिलती हुई नजर नहीं आती, तो आपको क्या करना चाहिये और कैसे इस परेशानी से बाहर निकलना चाहिए. आगे हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


रोड साइड अस्सिस्टेंट (RSA)


सभी वाहन निर्माता कंपनियां, एक रोड साइड असिस्टेंट (RSA) की सुविधा प्रदान करती है. जिसका एक कस्टमर केयर नंबर होता है. अगर आप किसी जगह पर फस जाते हैं, जहां किसी भी तरह की मदद मिलना संभव नहीं है. तब आप इस नबंर पर कॉल कर सकते हैं, जिससे आपको गाड़ी को टो करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. अमूमन ज्यादातर जगहों पर मदद मिल जाती है. लेकिन कभी-कभी स्थिति काफी खराब भी हो जाती है. तब ये मदद ली जा सकती है.


कैसे मिलेगा RSA नंबर


अगर अपनी गाड़ी के साथ कहीं फसे हुए हैं और किसी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है. ऊपर से आपके फोन में आपकी गाड़ी का RSA नंबर भी उपलब्ध नहीं है, तब आपको थोड़ी सी स्मार्टनेस दिखने की जरुरत है. आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफोन होता है. अगर आपके पास भी है, तो आपको बस गूगल ऐप ओपन कर जिस कंपनी की कार आपके पास है, उसके नाम के आगे RSA लिखकर सर्च कर लीजिये. आपको नंबर मिल जायेगा. उसके बाद आपको अपनी कार का नंबर और लोकेशन उन्हें देनी होगी. जिसके बाद आपको जल्दी ही मदद उपलब्ध करा दी जाती है.


नहीं देना होता कोई चार्ज


कार निर्माता कंपनी से ली गयी रोड साइड मदद के लिए आपको किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता. क्योंकि ये सुविधा आपके इंश्योरेंस में शामिल होती है. जिसके बारे में कम लोगों को पता होता है या फिर इसकी जरुरत कम लोगों को ही पड़ती है.


यह भी पढ़ें- Flex Fuel: फ्लेक्स फ्यूल क्या है, कैसे बनता है? इसे भविष्य का ईंधन क्यों कहा जा रहा है? यहां समझिए आसान भाषा में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI