Safety Tips: कार से बर्फबारी देखने निकले हैं, तो इन मुसीबतों से बचे रहना!
सर्दियों के मौसम में घूमने फिरने का अपना एक अलग ही मजा है, जिसे कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखकर और ज्यादा मजेदार बनाया जा सकता है.
Hill Station Trevalling Tips: देश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ये मौसम उन घुमक्कड़ी लोगों के लिए काफी मजेदार है, जिन्हें बर्फीली वादियों में घूमने का काफी शौक होता है. वो भी अपनी कार के साथ. लेकिन ये बर्फीली वादियां जितनी हसीन होती हैं, कार से इनमें घूमने पर ये उतनी खतरनाक भी हो सकती हैं. अगर ध्यान न रखा जाये तो. इसलिए आगे हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित और मजेदार हो सके.
टायर की कंडीशन सही हो- बर्फीली जगहों पर परफ के लगातार पिघलते रहने के चलते सड़कें भीगी रहती हैं. ऐसे में अगर टायर घिसे हुए होंगे, तो ब्रेक लगाने पर फिसलने की संभावना बढ़ जाती है.
लाइट सही हों- बर्फीले पहाड़ों का मौसम कभी भी बिगड़ सकता है. ऐसे में आपको अपनी कार की लाइट बीच बीच में चेक करते रहना चाहिए, कि ये सही कंडीशन में रहें. साथ ही अगर आपकी कार में फॉग लैंप हैं, तो ये काफी अच्छा है और अगर नहीं हैं, तब आप घूमने निकलने से पहले अगर संभव हो तो इन्हें मार्केट से लगवा लें.
फ्यूल टैंक फुल रखें- ऐसे सफर पर निकलने से पहले अपनी कार का फ्यूल टैंक फुल कर के चलें और रास्ते में जहां भी संभव हो फ्यूल लेते रहें. क्योंकि आगे क्या परिस्थिति हो आप नहीं जान सकते हैं. इसलिए अपनी तरफ से रेडी टू मूव वाली कंडीशन में रहें.
बैटरी की कंडीशन सही हो- ठंडे मौसम में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है. ये हम सभी जानते हैं, इसलिए ठंडी जगह पर जाने के लिए आपकी कार की बैटरी का सही कंडीशन में होना जरुरी है. इसलिए अगर बैटरी पुरानी हो तो इसे बदलवा लें.
खाने पीने का सामान रखें- अगर आप अपनी कार से घूमने निकले हैं, तो खाने के लिए कुछ हल्का फुल्का सामान और पीने के लिए पानी का इंतजाम जरूर कर के चलें. ताकि अगर कहीं ऐसी जगह फंस जाएं, जहां खाने की जुगाड़ न हो या आपके बजट से बाहर हो, तो आपको भूखे न रहना पड़े.
सेफ्टी का सामान साथ रखें- सर्दियां ऊपर से बर्फीली वादियां मौसम के बिगड़ने पर आपको किसी भी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरुरी है कि, आपकी गाड़ी में टॉर्च आदि के साथ साथ, जरुरी चीजें भी रखकर कर चलें. जिसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए पोर्टेबल चार्जर भी जरुरी है.
यह भी पढ़ें - Hyundai ने भी खोला डिस्काउंट का पिटारा, जनवरी में इन कारों पर कर सकते हैं तगड़ी बचत!