Car Selling Tips: अगर आप अपनी सेकंड हैंड कार की अच्छी रीसेल वैल्यू लेना चाहते हैं, तो ये टिप्स काम आएंगे
भारत में यूज यानी सेकंड हैंड कारों की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप अपनी कार के अच्छी रीसेल वैल्यू लेना चाहते हैं, तो ये कुछ बातें आपके काम आ सकती हैं.
Best Resale Value Tips: लगभग हर गाड़ी मालिक, चाहे उसकी बजट कार हो या लग्जरी रीसेल वैल्यू मैटर करती है. जोकि कार की उम्र और उसके द्वारा तय की गयी दूरी पर भी निर्भर करती है. इसके अलावा एक और भी चीज है, जिसका सीधा असर रीसेल वैल्यू पर पड़ता है और वो है इसकी देखभाल. इसलिए अगर आपके पास कोई कार है और आप चाहते हैं जब भी उसको बेचा जाये, आपको उसकी अच्छी कीमत मिले. तब आप तो आपको हम कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.
मेंटेनेंस का ध्यान रखें
अपनी कार को मैंटेन करके रखें और समय समय पर इंजन आयल, ब्रेक आयल, टायर रोटेशन का ध्यान रखें. साथ ही साथ अपनी कार के सर्विस रिकॉर्ड को संभल कर रखें, जिससे ये पता चल सके कि आपने कार का प्रॉपर ध्यान रखा है. इसके अलावा कार की धुलाई करते और इंटीरियर को भी साफ़ रखें. गाड़ी का साफ़ सुथरा दिखना इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर सकता है.
गड़बड़ी को टालें नहीं
अगरआपकी कार में कोई भी छोटी बड़ी परेशानी नजर आये है, तो इसे टालें नहीं. बल्कि जल्द से जल्द सही करा लें. कार हमेशा दुरुस्त रखें.
माइलेज के चक्कर में न रहें
कई बार गाड़ी मालिक ज्यादा माइलेज के चक्कर में इंजन ट्यून करा लेते हैं, जिससे इंजन कमजोर हो जाता है. इसलिए माइलेज के चक्कर में न पड़ें, ताकि इससे आपकी गाड़ी दमदार पर्फोमन्स देगी. जो रीसेल वैल्यू बढ़ाने का काम करेगी.
डॉक्युमेंट्स रेडी रखें
अपने गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स, चाहे वो आरसी हो या सर्विस सर्टिफिकेट या कोई और काम करवाया हो, सभी रखें. इससे बिक्री करते समय ग्राहक ये समझ जायेगा कि कार बिलकुल सही हाथों में रही है.
इस बेचें अपनी कार
वैसे तो कार को किसी भी समय बेचा जा सकता है, लेकिन गर्मीं और बारिश के मौसम में यूज्ड कारों की डिमांड बढ़ जाती है. इस समय आपको कार के अच्छे दाम मिलने के ज्यादा चांस होते हैं.
कॉस्मेटिक रिपेयर
कार में छोटे मोटे रिपेयर जैसे स्क्रैचेस, डेन्ट्स और अपहोल्स्ट्री डैमेज को तुरंत रिपेयर करा लेना चाहिए, ताकि आपकी कार दिखने में चकाचक रहे. वही अगर कार में कोई दिक्कत है, तो साफ साफ बता देना बेहतर होता है. ताकि ग्राहक और आपके बीच भरोसा बढ़ सके.