Car Care in Winters: सर्दियों में अपनी कार का ऐसे रखेंगे खयाल, तो चलेगी बेमिसाल
Car Maintenance: कार के इंजन के लिए लाइट इंजन आयल का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. ये नार्मल इंजन आयल के मुकाबले कम ठंडा होता है. साथ ही रेडिएटर के लिए भी एंटी फ्रीज कूलेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.
Car Care: सर्दियों के मौसम में चार पहिया वाहन हो या दो पहिया वाहन, इनका खास खयाल रखने की जरुरत पड़ती है. सर्दियों में कारों का इंजन ठंडा हो जाने की वजह से इनको स्टार्ट करते समय तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कुछ सावधानियां रखने से, इस परेशानी से काफी हद तक बचा जा सकता है. ऐसी ही कुछ सावधानियां हम आपको बताने जा रहे हैं.
कवर एरिया में करें पार्क
सर्दियों के मौसम में कार को खुले में पार्क करने से बचना चाहिए. खुले में कार खड़ी करने पर इसका इंजन आयल ठंडा पड़ जाता है. जिसकी वजह से स्टार्ट करते समय परेशानी होती है. इसलिए कार को कवर्ड एरिया में ही पार्क करें. अगर खुले में पार्क कर रहे हैं, तो कवर का प्रयोग जरूर करें. जिससे इंजन आयल कम ठंडा हो पाए.
इंजन का रखें खयाल
सर्दी के सीजन में, कार के इंजन के लिए लाइट इंजन आयल का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. ये नार्मल इंजन आयल के मुकाबले कम ठंडा होता है. साथ ही रेडिएटर के लिए भी एंटी फ्रीज कूलेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे सर्दियों में रेडिएटर भी सही तरीके से काम करता रहे. इंजन को स्टार्ट करते वक्त कार को एकदम एक्सेलरेट न करके धीरे-धीरे करना चाहिए.
सील ड्राई बैटरी का प्रयोग करें
साधारण बैटरी के मुकाबले इन बेट्रियों को कम मेंटिनेंस की जरुरत पड़ती है. साथ ही साधारण बैटरी सर्दी में कम तापमान होने की वजह से जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं. फिर उन्हें बार-बार चार्ज के लिए ले जाना पड़ता है. जबकि सील बैटरी के इस्तेमाल से काफी आसानी हो जाती है.
डिफॉगर, फॉग लैंप और वाइपर चैक कर लें
सर्दी के मौसम में कार ड्राइविंग के समय डिफॉगर और वाइपर काफी अहम रोल अदा करते हैं. इसलिए इन्हें किसी मैकेनिक से चैक करा लेना चाहिये और कुछ कमी होने पर सही करवा लेनी चाहिए. ताकि सर्दियों में कहीं आते-जाते वक्त कोई दिक्कत न हो. साथ ही कार की फॉग लैंप भी चैक कर लेनी चैहिये ठीक से काम कर रहीं हैं या नहीं, ताकि कोहरे में ड्राइव करते वक्त आपको कोई परेशानी न हो.