Traffic Rules in India: आजकल ट्रैफिक डिपार्टमेंट काफी ज्यादा एक्टिव और एडवांस हो गया है, जिसके चलते जरा सी लापरवाही होने पर गाड़ी का चालान कट जाता है और गाड़ी मालिक की जेब ढीली हो जाती है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करें, तो न केवल चालान से बचेंगे. बल्कि आप भी सुरक्षित रह सकेंगे.
सड़क पर चलते हुए इन नियमों का करें पालन
भारत सरकार के सड़क मंत्रालय द्वारा सड़क पर चलने के लिए कुछ नियमों को जारी कर रखा है. जिनका पालन करना हर किसी के लिए कंपल्सरी हैं.
लेफ्ट साइड में चलें- हमेशा सड़क के लेफ्ट साइड में चलें और बाकी गाड़ियों को अपने राइट साइड से निकलने के लिए रास्ता दें.
राइट साइड से ओवर टेक करें- अपने से आगे चल रही गाड़ी को अगर ओवर टेक करना हो तो राइट से ओवर टेक करें.
इंडीकेटर्स का प्रयोग करें- लेफ्ट या राइट मुड़ने से पहले इंडिकेटर का यूज करें, ताकि आपके पीछे चल रही गाड़ियां, आपका इशारा समझ सके और कोई हादसा होने से बच जाये.
कागज पूरे रखें- कार बाइक का चालान कटने की ये भी एक बड़ी वजह होती है. इसलिए अपनी गाड़ी के कागज हमेशा अपने साथ रखें. साथ ही ये भी ध्यान रखें, कि ये पूरे हों यानि की गाड़ी चलने वाले का लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और पीयूसी जैसे सभी डॉक्यूमेंट होने जरुरी हैं.
गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल यूज न करें- बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है. क्योंकि इससे ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है.
पार्क प्रॉपर्ली- अपनी गाड़ी को कही पार्क करने से पहले ध्यान से देख लें, कि इसे आपने सही से पार्क किया है या नहीं. अगर आपने ऐसी जगह अपनी कार को पार्क कर दिया होगा, जहां पार्किंग मना है. तो आपके पास चालान पहुंच सकता है.
ओवर स्पीड से बचें- ट्रैफिक डिपार्टमेंट अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के चलते काफी स्मार्ट हो गया है. इसलिए ओवर स्पीडिंग आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है. खासकर ऐसी जगह जहां रिहायशी इलाका हो या स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी या भीड़भाड़ वाला इलाका हो.
ड्रिंक एंड ड्राइव न करें- भारत में नशे की हालत में गाड़ी चलना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI