Car Care: सर्दियों की शुरुआत होते ही हम सब अपने लिए गरम कपड़े आदि निकलना शुरू कर देते हैं, ताकि ठंड के मौसम में हम आराम से रह सकें. लेकिन जिनके पास कार हैं, उन्हें सर्दी के मौसम के लिए डबल तैयारी करनी पड़ती है. अपनी और अपनी कार की. हम आपको कार के रख रखाव के आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी कार हर समय विंटर रेडी रहेगी.


बैटरी की देखभाल


सर्दी के मौसम में, कार में सबसे जरूरी और ज्यादा देखभाल करने वाली चीज होती है कार की बैटरी. अगर आपकी कार की बैटरी पुरानी हो चुकी है, तो उसे बदलवाने के लिए ये बिलकुल सही समय है. लेकिन अगर बैटरी अभी सही कंडीशन में है, तो बैटरी में पानी की मात्रा चेक कर लें. साथ ही अगर कार्बन जम गया हो, तो उसे भी साफ़ कर लें और हफ्ते में एक बार कार को स्टार्ट जरूर करें.


इंजन आयल और कूलेंट करें चेक


अगर आपकी कार सर्विस के करीब है और अभी सर्विस नहीं करवाना चाहते, या नॉर्मली भी आपको एक बार इंजन आयल चेक कर लेना चाहिए. अगर कम हो तो आयल फिलअप करवा लें. लेकिन सर्दियों के लिए हल्का इंजन आयल सही माना जाता है. साथ ही कूलेंट भी देख लें कम होने पर डलवा लें.


विंडशील्ड और वाइपर चेक करें


सर्दियों में इन दोनों चीजों का प्रॉपर काम करना बेहद जरूरी है. दोनों को अच्छे से साफ कर लें और जांच लें, कि विंडशील्ड या वाइपर दोनों ही पूरी तरह से सही सलामत हैं या नहीं. वाइपर की रबड़ को ठीक से देख लें. ताकि कोहरे के समय जब चलाना पड़े, तो शीशा सही से साफ हो, वहीं विंडशील्ड में भी कहीं क्रैक आदि न हो.


हेडलाइट और फॉगलैंप


सर्दियों में इन दोनों चीजों की सबसे ज्यादा कोहरे के समय पड़ती है. कार की हेडलाइट में धीरे-धीरे समय के पीलापन आने लगता है. जिससे लाइट का प्रभाव कम हो जाता है. इसका उपाय करना जरूरी है. साथ ही फॉगलैंप को दुरुस्त रखें. कोहरे के समय सड़क दिखाने ये ये काफी मददगार साबित होते हैं.


यह भी पढ़ें- Disk Break in Two-Wheeler: क्यों होते हैं डिस्क ब्रेक में छेद, जानें आसान भाषा में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI