(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car AC Care Tips: अगर कार की ऐसी से बदबू आ रही है, तो समझ लीजिये जेब ढीली होने का समय आ गया
गाड़ी में खाने-पीने की चीजें कार में चूहों को घुसने के लिए दावत देने का काम करती हैं. गाड़ी की पार्किंग के लिये सही जगह चुनें.
Car Care Tips: अगर आपकी कार ज्यादा ज्यादा दिनों तक खड़ी रहती है, तो इसमें कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं, जिसमें एसी में बदबू आना भी शामिल है. हालांकि, इसकी कई वजह हो सकती हैं. बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़ों और चूहों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. जिसके चलते भी ऐसा हो सकता है. आगे इसके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं, ताकि भारी भरकम खर्चे से बचा जा सके.
बदबू पहचानें
अगर आप अपनी कार की ऐसी ऑन करने के बाद इससे बदबू महसूस कर रहे हैं. तब आपको सबसे पहले ये पहचानना होगा, कि ये बदबू किसी चूहे आदि के मरने की है या फिर फंगस या नमी जैसी है. क्योंकि अगर आपकी कार लंबे समय तक खड़ी रहती है, तो कभी कभी एसी से भी बदबू आने लगती है. इसलिए हमेशा एसी को बीच बीच में चलाने की सलाह दी जाती है. वहीं अगर एसी या फैन चलाने पर चूहे के मरने जैसी बदबू आ रही है. तब आपको इसे मैकेनिक को दिखने की जरुरत होगी.
फिल्टर चेक करें
हालांकि, अगर चूहे के मरने जैसी बदबू आने पर आप एक बार खुद से भी एसी फ़िल्टर चेक कर सकते हैं. ज्यादातर गाड़ियों में ये को-पैसेंजर साइड में डैशबोर्ड के नीचे दिया गया होता है. हो सकता है कि चूहा इसी में फसा हो. जिसे आप खुद आसानी से ठीक कर पाएंगे. लेकिन अगर इसे साफ़ करने के बाद भी अगर इसमें बदबू कम नहीं हो रही, तब सिवाय मैकेनिक के पास जाने के कोई रास्ता नहीं.
मैकेनिक को दिखाएं
अगर ऐसी कोई स्थिति है, तब अगर आपकी जान पहचान का कोई अच्छा मैकेनिक है, तो ही उसे दिखाएं अन्यथा आप अपनी को ऑथराइज सेंटर पर ही लेकर जाएं. ताकि इसकी जांच सही तरह से हो सके और आप इस परेशानी से निजात पा सकें.
ऐसी सर्विस करवाएं
जब ये कन्फर्म हो जाये की चूहा या कुछ और ऐसा ही आपकी एसी में फसा है, जिसकी वजह से ही बदबू आ रही है. तब बेहतर ये होगा कि आप एसी की सर्विस करवा लें, जिससे आपकी एसी भी अच्छे से काम करने लगेगी और बदबू की परेशानी भी खत्म हो जाएगी.
वहीं अगर आप चाहते हैं कि, चूहे आपकी कार को नुकसान न पहुंचाएं, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि, गाड़ी में कभी भी खाना-पीना न करें. क्योंकि खाने-पीने की चीजें कार में चूहों को घुसने के लिए दावत देने का काम करती हैं. साथ ही गाड़ी की पार्किंग भी सही जगह बनायें.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Smart Tips: पेट्रोल डीजल के चक्कर में जेब ज्यादा ढीली हो रही है, तो ये खबर आपके काम की है