Vehicle Loan Pay-Off: कार लोन से जल्दी छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके और हो जाएं टेंशन फ्री!
अगर लोन की ईएमआई स्किप होती है, तब आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. साथ ही लोन टर्म भी बढ़ सकता है.
![Vehicle Loan Pay-Off: कार लोन से जल्दी छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके और हो जाएं टेंशन फ्री! Follow these suggestions to pay off your vehicle loan smartly know here Vehicle Loan Pay-Off: कार लोन से जल्दी छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके और हो जाएं टेंशन फ्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/42390b4d89fe66c110565db6d5ee37d21694581190890551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Loan: भारत में ज्यादातर कार खरीदार लोन का सहारा लेते हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने ईएमआई भरनी पड़ती है. अगर आप इस ईएमआई से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट तरीके अपनाने होंगे. ताकि आप लोन से जल्दी मुक्ति पा सकें. आगे हम ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
अपने लोन के बारे में पूरी जानकारी लें
सबसे पहले आपको अपने लोन की ईएमआई के अलावा भी कुछ जानकारी होनी चाहिए, जैसे आप इस पर कितना व्याज दे रहे हैं या ये कितने साल के लिए है. ताकि आप इसके हिसाब से ही एक स्ट्रेटेजिक तरीके से लोन का जल्द निपटारा करने का प्लान बना सकें.
बजट तय करें
इसके लिए बेहतर है, कि आप अपनी इनकम के मुताबिक, एक मंथली बजट प्लान तैयार करें. जिसमें ईएमआई को सेपरेट अलग रख दें. ताकि इसकी कंसिस्टेंसी बरकरार रहे.
एक्स्ट्रा पेमेंट देने की कोशिश करें
अपनी कार की ईएमआई से जल्दी छुटकारा पाने का एक सबसे बेहतर तरीका ये है, कि आप एक्स्ट्रा पेमेंट करने की कोशिश करें. ये कभी भी किया जा सकता है. इसके लिए कंसिस्टेंसी जैसी कोई बाउंडेशन नहीं होती. जब भी आपके पास एक्स्ट्रा बजट हो इसे सीधे अपने लोन अमाउंट को कम करवा दें, जिससे ब्याज में कमी आएगी और लोन जल्दी खत्म हो जायेगा.
बोनस
कई बार आपको ऑफिस या कहीं और से बोनस आदि मिल जाता है या टैक्स रिफंड हुआ है. ऐसे में अगर आपको उसकी जरुरत नहीं है या उसका कुछ हिस्सा आप कार लोन के फंड में जमा कर सकते हैं, जिससे लोन के अमाउंट में कमी आ सके.
पेमेंट स्किप होने से बचें
कोशिश करें, कि अकॉउंट मैंटेन रहे. जिससे आप लोन की ईएमआई स्किप होने से बच सकेंगे. अगर पेमेंट स्किप होती है, तब आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. साथ ही लोन टर्म भी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Cars with ADAS Feature: किफायती बजट में आती हैं ADAS फीचर से लैस ये कारें, आप कौन सी खरीदना पसंद करेंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)