Safe Riding in Rainy Season: देशभर में इस साल मानसून से पहले भी कई जगह बारिश देखने को मिल रही है. साथ ही मानसून के आने का भी समय हो चला है. ऐसे में बारिश के समय टू-व्हीलर चलाना काफी मुश्किल भरा होता है, अगर सावधानी न बारती जाये तो नुकसान होने के चांस बढ़ जाते हैं. इससे बचने के लिए आगे हम कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको सेफ राइडिंग में मदद करेंगे.
अच्छी क्वालिटी के राइडिंग गियर खरीदें
बारिश के समय यूज करने के लिए, पूरे चेहरे को कवर करने वाला हेलमेट, रेन कोट, वाटर प्रूफ राइडिंग बूट्स और ग्लव्स जैसी चीजें अच्छी क्वालिटी की ही खरीदें. ताकि मानसून सीजन में होने वाली परेशानी से काफी हद तक बचा जा सके और आप आराम से राइडिंग कर सकें.
ज्यादा से ज्यादा दूरी तक देखने का करें इंतजाम
बारिश के समय विजिबिलिटी में कमी हो जाती है, ऊपर से बारिश की बूंदे हेलमेट के वाइजर पर पड़ती हैं. जिससे दिखने में परशांनी होती है. इससे बचने के लिए कार के लिए यूज की जाने वाली वैक्स का प्रयोग हेलमेट के वाइजर पर कर सकते हैं. इससे बारिश की बूंदें हेलमेट के वाइजर पर रुक नहीं पाएंगी और आप थोड़ा बेहतर दिखाई देने की स्थिति में होंगे.
उचित दूरी बनाकर चलें
बारिश के समय सड़क पर चल रहीं बाकी गाड़ियों से दूरी बनाकर चलें. क्योंकि बारिश की वजह से सड़कें गीली होती हैं. ऐसे में जरुरत पड़ने पर अगर आप ब्रेक लगाएंगे और गाड़ी अगर स्पीड में होगी तो गाड़ी रुकने की बजाय स्लिप कर सकती है, जिससे कोई दुर्घटना भी हो सकती है.
गड्ढों से बचकर चलें
बारिश के समय छोटे और बड़े गड्ढों में फर्क कर पाना मुश्किल होता है. इसलिए इनसे बचने की कोशिश करें, ताकि किसी भी तरह के नुकसान की संभावना कम रहे.
दूसरों को दिखते रहें
बारिश के समय ये भी जरुरी है कि, सड़क पर चल रहे बाकि लोग भी आपको आराम से देख सकें. इसलिए अपने टू-व्हीलर की हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर जैसी चीजों को ऑन रखें. साथ ही कोशिश करें कि आप जो जैकेट या रेन कोट पहन रहे हैं, उस पर रिफ्लेक्टर लगा हो.
यह भी पढ़ें- Price Hike on EVs: आज से इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदने के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली, जाने वजह!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI