Twi Wheeler Servicing: दोपहिया वाहन की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण अपने दोपहिया वाहन की सर्विस करवाने के लिए लोगों को अपनी बारी आने के लिए घंटो का समय लग जाता है. हम आपको कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं. जिससे आप अपनी बाइक की सर्विस खुद घर पर भी कर सकते हैं.


इंजन आयल चेंज करें


वैसे तो किसी भी तरह की सर्विसिंग या किसी खराबी के लिए सर्विस सेंटर जाना ही सही रहता है. वहां सही से जांच और काम हो जाता है. लेकिन इंजन आयल बदलना इतना मुश्किल नहीं है. अगर आपको करना पड़े तो बस इसके लिए आपको कुछ उपकरण की जरूरत होती है. सर्दियों का मौसम है तो इंजन आयल निकालने से पहले कुछ मिनटों के लिए बाइक को स्टार्ट दें ताकि इंजन आयल पतला हो जाये और आसानी से निकल जाये.


एअर फिल्टर चेक करें


बाइक की सर्विस के समय एअर फ़िल्टर को जरूर चेक करें. बाइक में एअर फ़िल्टर दो तरह का होता है, एक फोम वाला, दूसरा हार्ड वाला, जो यूज एंड थ्रो होता है. और फोम वाला है तो उसे साफ़ कर लें. गत्ते जैसा है और ज्यादा गंदा है तो इसे बदल दें ताकि इंजन बेहतर तरीके से काम कर सके.


चैन को साफ़ करें


इंजन की पावर को पिछले पहिये तक पहुंचाने का काम करने वाली चैन का बहुत खास रोल होता है, इसकी सफाई भी जरूरी होती है. साथ ही यह भी देख लें कि सही है या नहीं. साफ़ करने के बाद इसमें हल्का सा ग्रीस लगा दें, ताकि इंजन और पहिये की रगड़ के कारण जल्दी घिसने या टूटने का खतरा कम रहे.


एअर प्रेशर देखें


बाकी का काम खत्म कर के टायरों का एयरप्रेशर भी चेक कर लें. हालांकि एयरप्रेशर नियमित तौर पर चेक करवाते रहें या खुद चेक करते रहें. हवा कम या ज्यादा होने पर बाइक के माइलेज पर फर्क पड़ता है.


यह भी पढ़ें-


Upcoming SUV: बड़े अपडेट्स के साथ आने वाली हैं ये एसयूवी कारें, देखें किसमें क्या होगा बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI