कहते हैं एक ड्राइवर अच्छा है या बुरा इसका पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह गाड़ी को पार्क कैसे करता है. आपकी गाड़ी की सेफ्टी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कार को किस तरह से और कहां पार्क कर रहे हैं. इसलिए आज हम आपको कार पार्किंग के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं.
गाड़ी पार्किंग की जगह पर करें पार्क
- जब भी कार को पार्क कर रहे हैं तो देख लें कि वह जगह पार्किंग के लिए है या नहीं.
- नो स्टैंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन में गाड़ी कभी खड़ी न करें.
- किसी घर के गेट के सामने या दुकान के सामने गाड़ी खड़ी न करें.
इन जगहों पर गाड़ी न खड़ी करें
- बस स्टॉप, पोस्ट बॉक्स या टैक्सी या ऑटो स्टैंड जैसी जगहों पर खाड़ी पार्क न कारें.
- किसी पेड़ के नीच गाड़ी पार्क करने से बचें. पेड़ की टहनियों के गिरने का खतरा बना रहता है.
- इसके साथ ही तेज हवा या आंधी आने पर पेड़ गिर भी सकता है जिससे आपकी कार को भारी नुकसान पहुंच सकता है.
- दीवार के बगल में कार खड़ी कर रहे हैं तो थोड़ी दूरी बनाकर रखें
हैंड ब्रेक का सही इस्तेमाल
- पहाड़ी इलाकों में जब गाड़ी पार्क करें तो हैंडब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें.
- गाड़ी को न्यूट्रल गियर में डालकर हैंड ब्रेक लगाना बेहतर ऑप्शन है.
- हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें तो पुश बटन जरूर दबाएं.
- लोग कार पार्क कर उसे गीयर में डाल देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे भार गियर पर होता है न की हैंड ब्रेक पर.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI