EV Care Tips in Rainy Season: अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ ऐसे रहें मानसून रेडी, नहीं तो चपत लग सकती है तगड़ी
Electric Cars: हालांकि अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी टेस्टिंग और सुरक्षा मानकों के साथ आती है, लेकिन फिर भी कुछ बातों का दिन रखना जरुरी होता है.
![EV Care Tips in Rainy Season: अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ ऐसे रहें मानसून रेडी, नहीं तो चपत लग सकती है तगड़ी Follow these tips in rainy season to take care of your electric vehicle EV Care Tips in Rainy Season: अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ ऐसे रहें मानसून रेडी, नहीं तो चपत लग सकती है तगड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/2e2cc450fdcdcdd1a23813740f1d056d1687267414524551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Vehicle Care Tips: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या में हर महीने बढ़त का सिलसिला जारी है और ईवी इंडस्ट्री इस बात की गवाही दे रही है. लेकिन मानसून के इस मौसम में कहीं न कही इसकी पर्फोर्मंस और सेफ्टी के लिए कुछ बातों का पता होना जरुरी है.
चार्जर को ध्यान से रखें
बारिश के मौसम में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, कि ये भीग न पाए. अगर आप बाहर किसी चार्जिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी को चार्ज करते हैं, तब इस बात का ख्याल रखें कि चार्ज करते समय चार्जर पूरी तरह से ढका हुआ हो. अगर आप इस मौसम में पोर्टेबल चार्जर का उपयोग कर रहे हैं, तो ना करें. इससे किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बैटरी की सेहत का रखें ध्यान
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी सब ज्यादा ध्यान देने वाला पार्ट होता है. इस मौसम में ये ठीक से काम करे इसके लिए बैटरी पैक और इसके कनेक्शन को अच्छी तरह से सील करना जरुरी है. ताकि किसी भी तरह पानी की पहुंच इन तक न हो पाए या अगर पानी लीक होकर इन तक पहुंच रहा हो तो, तुरंत उसे ठीक कर लें.
गाड़ी को साफ रखें
बारिश के मौसम में कहीं से भी आने के बाद गाड़ी को साफ जरूर कर लें, जिससे गाड़ी पर लगा कीचड़ आदि हट जाये. लगातार गंदी होते रहने और इसके जमा रहने से ये गाड़ी के बाहर मौजूद किसी जरुरी पार्ट को नुकसान पहुंचा सकता है.
गहरे पानी में जाने से बचें
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में प्रयोग किया जाने वाला इलेक्ट्रिक सिस्टम काफी सेंसिटिव होता है, इसलिए गहरे पानी से निकलना काफी जोखिम भरा हो सकता है. इसके अलावा बढ़ जैसे एरिया में भी जाने से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें बैटरी पैक में गड़बड़ी की आशंका रहती है. वहीं आप जलभराव जैसी सड़कों से गुजर रहे हैं, तो कोशिश करें की कोई और रास्ता तलाशें.
जब भी आप एक इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदें, तब आपको इसकी इनग्रेस्स प्रोटेक्शन (IP) रेटिंग और बैटरी पैक के साथ IP67 रेटिंग जरूर देखें. इससे उस कार की वाटरलोग्ड कंडीशन का पता चलता है. हालांकि अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी टेस्टिंग और सुरक्षा मानकों के साथ आती है, लेकिन फिर भी कुछ बातों का दिन रखना जरुरी होता है.
यह भी पढ़ें :- 2024 टाटा सफारी के बारे में अधिक डिटेल्स आईं सामने, जानिए क्या क्या होगा अपग्रेड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)