Vehicle Exchange Offer Benefit: वाहन निर्माता कंपनियां समय-समय पर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए, कई तरह की स्कीमें निकलती रहती हैं. जिनमें कैश के साथ-साथ तमाम चीजों पर छूट ऑफर की जाती है. जिनकी वजह से ग्राहक तगड़ी बचत देखकर लालच में आ जाता है. कई बार ये सही भी होती है और कई बार इनमें टर्म एंड कंडीशन की वजह से ग्राहक धोखा खा जाते है. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं. ताकि आप इसे ठीक से समझ लें और आपका नुकसान होने से बच जाये.
ऑफर समझें
जब भी आप एक्सचेंज ऑफर के साथ कोई व्हीकल लेने का प्लान करें, तो सबसे पहले ऑफर को सही से समझें. कि उसमें आपको किस-किस तरह के बेनिफिट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कोशिश करें कि इन ऑफर्स की जानकारी और भी एक दो-जगह से लें. ताकि अगर उसमें कुछ अंतर या गड़बड़ी होगी, तो आप उसे पकड़ पाएंगे.
हिडेन चार्जेज
ऐसे ऑफर लेते समय कई बार ग्राहक हिडेन चार्जेज जैसी चीजों में फस जाते हैं और ऑफर का लाभ लेने की जगह चपत लग जाती है. इसलिए ऐसे किसी भी ऑफर को फाइनल करने से पहले, इससे जुड़े सभी तरह के चार्जेज को पहले ठीक तरह से समझ लें और क्लियर कर लें.
नए वाहन पर दी जाने वाली एक्सेसरीज और डील
एक्सचेंज ऑफर फाइनल हो जाने के बाद, नयी कार पर मिलने वाली एक्सेसरीज और डील को भी पूरी तरह समझ लें. ताकि नये वाहन पर भी आप बचत कर सकें. अगर आपको एक्सचेंज ऑफर में कैश के बदले एक्सेसरीज दी जा रही है, तो डील फाइनल करने से पहले उसे चेक जरूर कर लें. कई बार एक्सेसरीज का लालच देकर पुरानी कार की कीमत कम लगा दी जाती है और एक्सेसरीज भी अच्छी क्वालिटी की नहीं मिल पाती.
साथ ही आप डील में पुरानी गाड़ी देते समय और नयी गाड़ी लेते समय, दोनों पर मोल-भाव जरूर करें. ताकि दोनों ही डील में आप अधिकतम बेनिफिट ले सकें.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा की नई MPV कार 'इनोवा हाईक्रॉस' हुई पेश, जानें किससे करेगी मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI