Car Engine Problems: अगर आपकी कार के इंजन से मिल रहे हैं ये संकेत, तो तुरंत हो जाएं सचेत
Car Care Tips: अगर आपकी कार स्टार्ट होने में काफी समय लेती है, तो ये इंजन में हो रही किसी खराबी का संकेत है. इससे पहले कि इंजन में और ज़्यादा खराबी बढ़ जाए. आपको मैकेनिक के पास जाना चाहिए.
Car Engine Care: कार से घूमना फिरना और कार को साफ सुथरा रखना सभी को अच्छा लगता है. लेकिन जब कार में अचानक कोई परेशानी हो जाये, तो बड़ी मुश्किल हो जाती है. कार चलाते वक्त, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये. तो अचानक होने वाली इस तरह की मुश्किल से बचा जा सकता है. इसके लिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. जो आपके काम आ सकते हैं.
इंजन इंडिकेटर लाइट
कार के कंसोल में कई तरह की इंडिकेटर लाइट्स होती हैं. जो अलग-अलग चीज़ों का संकेत देने का काम करती हैं. उन्हीं में एक लाइट इंजन की भी होती है, जो इंजन के स्टार्ट होते ही बंद हो जाती है. अगर कार के चालू होने के बाद भी ये लाइट बंद ना हो या चलती कार में ये लाइट दिखने लगे, तो कार को जल्दी से मैकेनिक को दिखाना चाहिए. ये लाइट इंजन के हीट होने का संकेत देती है.
कर स्टार्ट होने में प्रॉब्लम होना
अगर आपकी कार स्टार्ट होने में काफ़ी समय लेती है, तो ये संकेत इंजन में हो रही किसी ख़राबी की और इशारा करता है. इससे पहले कि इंजन में और ज़्यादा खराबी बढ़ जाए. आपको मैकेनिक के पास जाना चाहिए और कार को दिखा देना चाहिए.
कार का अचानक बंद हो जाना
कहीं भी सफर करते वक्त, अगर आपकी कार बीच-बीच अचानक बंद हो जाती है. इसका मतलब साफ है कि, आपके कार के इंजन में कुछ गड़बड़ी है. आपको तुरंत इसे ठीक करवा लेना चाहिए. ताकि कभी सफर करते वक्त अगर कभी एसी जगह बंद हो गयी, जहां आपको मैकेनिक भी नहीं मिला तो बड़ी मुश्किल हो सकती है. इसलिए समय रहते, इंजन को सही कर लेना ही बेहतर होता है.
माइलेज में कमी
अगर आपके कार के इंजन में किसी भी तरह की खराबी आती है. तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है और इसका असर कार के माइलेज पर भी दिखायी पड़ने लगता है. इसलिए अगर आपको कभी ऐसा लगे, कि आपकी कार के माइलेज में कमी हो रही है. तो आपको तुरंत मैकेनिक के पास जाना चाहिए.