Safe Driving Tips For Rainy Season: कार से वीकेंड ट्रिप के मजे ले रहे हैं तो इन बातों का भी ध्यान रखना, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने
Driving tips: अगर आप भी इस मौसम में अपनी गाड़ी से घूमने निकले हुए हैं, तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे यात्रा को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बन सके.
Safety Tips For Rainy Season: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मौसम की वजह से होने वाले आधे से ज्यादा एक्सीडेंट्स बारिश की वजह से होते हैं. बारिश चाहे हल्की हो या भारी इसके साथ धीमी या तेज हवा भी होती है, जोकि ड्राइविंग के लिहाज से सड़कों को और ज्यादा रिस्की बना देती है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है.
अगर संभव हो तो ड्राइविंग करने से बचें
सबसे पहली और जरुरी सलाह यही होगी, आगर संभव हो तो बारिश में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए. फिर भी आपको निकलना पड़े तो, स्पीड का खास खयाल रखें और धीमे चलें. जिससे दुर्घटना की संभावना काफी कम रहे.
निकलने से पहले गाड़ी पर नजर डाल लें
बारिश में ड्राइव कर रहे हैं तो, आपके लिए यह जरुरी है कि आप ड्राइविंग शुरू करने से पहले गाड़ी पर एक नजर जरूर डाल लें और इसकी हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर, ब्रेक, वाइपर और एयर प्रेशर सब कुछ ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
हेडलाइट रखें ऑन
बारिश के समय ड्राइविंग करने में सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वो है विजिबिलिटी. इसलिए हेडलाइट्स ऑन रखें. कई देशों और राज्यों में तो बारिश के समय हेडलाइट्स को ऑन करके ड्राइव करना कंपल्सरी है.
ड्राइविंग में बरतें ज्यादा सावधानी
बारिश के समय बाकी टाइम ड्राइविंग के मुकाबले ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है. खासकर तब जब कोई गाड़ी आपको पास करे या हवाएं काफी तेज रफ्तार से चल रहीं हों. ऐसे में स्टीयरिंग व्हील को दोनों हाथों से संभालें. ताकि किसी गाड़ी के पास करने पर तेज हवा के झोंके से आपकी गाड़ी का बैलेंस न बिगड़े है.
दूरी बनाये रखें और अपनी लेन में चलें
बारिश में ब्रेक लगते समय गाड़ी के फिसलने की संभावना काफी ज्यादा होती है. इसलिए बेहतर होगा कि अपने से आगे चल रही गाड़ी से दूरी मेनटेन कर के चलें. साथ ही अपनी लेन में ही ड्राइव करें. अगर आपके आगे कोई गाड़ी चल रही है, तो उससे दूरी बनाते हुए उसके पीछे चलें जिससे आपको फायदा होगा. यानि की आपको आगे के रास्ते के बारे में टेंशन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
ठहरे हुए पानी से निकलने से बचें
अगर बहुत ज्यादा इमरजेंसी न हो और पानी कितना गहरा है इसका पता न हो तो कोई और रास्ता तलाशें तो बेहतर होगा और अगर रास्ते की जानकारी भी है और पानी की गहराई का अंदाजा भी है, तो बिलकुल धीमी रफ्तार से पानी से निकलने की कोशिश करें. जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है.
क्रूज कंट्रोल का यूज न करें
इसमें कोई शक नहीं कि ये एक शानदार फीचर है. लेकिन बारिश के मौसम में इसका यूज करना उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है.