Bike Tips: बाइक से आने वाली इस आवाज को गलती से भी नहीं करना नजर अंदाज, वरना लग सकती है तगड़ी चपत
Bike Care Tips: बाइक की सर्विसिंग और मेंटेनेंस का ध्यान रखें. जिससे साइलेंसर से आवाज आने के साथ साथ कई तरह की गड़बड़ी होने से बचा जा सकेगा. साथ ही बाइक से बेहतर माइलेज भी लिया जा सकेगा.
Bike maintenence Tips: बाइक जब पुरानी होने लगती है तो कभी-कभी बाइक के साइलेंसर से पटाखे छूटने जैसी आवाज आने लगती है. जो बाइक के इंजन के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इससे आपकी बाइक के इंजन में गड़बड़ी होने के साथ ही, आपकी जेब का खर्च भी बढ़ सकता है. लेकिन आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप इससे बच सकते हैं.
इसलिए आती है पटाखे जैसी आवाज
बाइक के इंजन को साफ हवा मिल सके इसके लिए एयर फिल्टर का प्रयोग किया जाता है. लेकिन जब इस फिल्टर में बहुत ही ज्यादा धूल मिटटी जम जाती है और ये इंजन के लिए बहुत कम हवा ही फिल्टर कर पाता है, तब बाइक चलाने पर साइलेंसर से पटाखे छूटने जैसी आवाज आने लगती है. इससे बचने के लिए बीच में इस फ़िल्टर को साफ करवाते रहें. जिससे ये इंजन को बेहतर तरीके से एयर सप्लायी कर सकेगा और आपकी बाइक के साइलेंसर से कभी भी पटाखे छूटने जैसी आवाज नहीं आयेगी.
इंजन आयल का खत्म होने पर भी ऐसा होता है
बाइक के साइलेंसर से आवाज आने पर फिल्टर साफ करने के बाद भी अगर आवाज बंद नहीं हो रही, तो आपको बाइक का इंजन आयल चेक करना चाहिए. कभी-कभी बाइक का इंजन ज्यादा इंजन आयल की खपत करने लगता है. जिससे इंजन में आयल की कमी हो जाती है या आयल खत्म हो जाता है. जिसकी वजह से बाइक के साइलेंसर से पटाखे छूटने जैसी आवाज आने लगती है.
बाइक मेंटेनेंस है जरूरी
बाइक में होने वाली इस तरह की परेशानी से बचने के लिए जरूरी है, कि समय-समय पर इसकी सर्विसिंग और मेंटेनेंस का ध्यान रखें. जिससे साइलेंसर से आवाज आने के साथ साथ कई तरह की गड़बड़ी होने से बचा जा सकेगा. साथ ही बाइक से बेहतर माइलेज भी लिया जा सकेगा.