Car Safety Tips: आपकी इस गलती से कार में सर्दियों में भी लग सकती है आग, देखें इससे बचने के क्या हैं उपाय
Car Care Tips: कार में आग पकड़ते ही कार की वायर जलने लगती हैं. जिससे कार का लॉकिंग सिस्टम जाम हो जाता है. ऐसे में मन को शांत रखें और और दरवाजे के शीशे को तोड़ने के लिए सीट के हुड का इस्तेमाल करें.
Car Fire Safety Tips: गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं आये दिन न्यूज में सुनने या देखने को मिलती रहती हैं. लेकिन अगर कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाए, तो इससे न केवल कार को आग लगने से बचाया जा सकता है. बल्कि खुद भी ऐसी घटना का शिकार होने से बचा जा सकता है. हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं. जो आपके काम आ सकती हैं.
केबिन में मॉडिफिकेशन न करवाएं
कई बार ऐसा होता है, कि नयी कार लेने पर, लोग शौक-शौक में कार में तमाम तरह की चीजें ( जैसे लाइट, एक्स्ट्रा साउंड सिस्टम) लगवाने लगते हैं. जिसकी वजह से कार की वायरिंग में कट लगाने पड़ जाते हैं. जिससे वायरिंग में एक्स्ट्रा जॉइंट हो जाते हैं और कार चलती रहने की वजह से ये धीरे-धीरे लूज होते रहते हैं. जिससे इनमें स्पार्क होने लगता है. जिससे कार में आग लगने जैसी घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस तरह के मॉडिफिकेशन से बचना चाहिए.
कार में स्मोकिंग न करें
कार में ही नहीं, वैसे भी धूम्रपान करना सेहत के हानिकारक होता है. लेकिन कई बार लोगों को कार के अंदर ही स्मोक करते हुए देखा जाता है. जोकि बहुत ही खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसा करने से बचना चाहिए.
गैर जरूरी सामान रखने से बचें
कार को अब ज्यादातर लोग, कार न समझकर घर समझने लगते हैं और उसमें गैर जरूरी सामान का ढेर लगाते रहते हैं. जोकि कार में आग लगने जैसी घटना होने पर घी का काम करता है. इससे बचना चाहिए और कार को जितना संभव हो साफ सुथरा रखने की कोशिश करें.
सावधानियां
अगर किसी भी वजह से आपके या आपके सामने किसी के साथ ऐसा हो जाये. तो सबसे पहले कार के शीशे तोड़ने के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि आग पकड़ते ही कार की वायर जलने लगती हैं. जिससे कार का लॉकिंग सिस्टम जाम हो जाता है. ऐसे में मन को शांत रखें और और दरवाजे के शीशे को तोड़ने के लिए सीट के हुड का इस्तेमाल करें या अगर कार में हथोड़ी जैसी कोई चीज हो, तो उसका प्रयोग करें और कार से बाहर निकलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें.