Car Care Tips: वो कौन-कौन से कारण हैं, जिनकी वजह से चलती कार में लग जाती है आग, आप भी इन बातों का रखें ध्यान
Maintenance Tips: वाहन को कभी भी अनट्रेंड मैकेनिक या ऐसी किसी भी जगह पर न दिखायें, जहां उसे सही करने के लिए पर्याप्त सुविधायें न हों. किसी भी तरह के काम के लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेंटर पर ही जाना चाहिए.
Car Caught Fire reason: जिस रफ्तार से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार से जाने अनजाने में होने वाली गलतियों की वजहों से हादसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के बाद आग लगकर राख हो गयी. हम यहां आपको चलती कार में आग लगने की वजहों और उनसे बचने के तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं. ताकि इस तरह की स्थिति में आप बचाव कर सकें.
इन वजहों से कार में लग सकती है आग-
वायर का आपस में चिपक जाना
जैसे-जैसे वाहन में नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है, उसी हिसाब से वाहनों में तारों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसमें तमाम तार बहुत ही पतले-पतले होते हैं, जो इंजन के ज्यादा हीट होने चिपक जाते हैं और आग लगने की वजह बन जाते हैं. इससे बचने के लिए कार को लगातार चलने से बचना चाहिये.
सर्विस सेंटर पर ही करायें सर्विस
कई बार लोग थोड़े से लालच में आकर कुछ पैसों की बचत करने के लिए, सर्विस सेंटर पर न जाकर किसी भी उनट्रेंड मैकेनिक से अपने वाहन की सर्विस करवा लेते हैं. जिससे वाहन में जरुरत के हिसाब से काम नहीं हो पाता, जो आगे चलकर किसी परेशानी का कारण बन जाता है. इसलिए वाहन में आने वाली किसी भी परेशानी को सही जगह ही सही करवायें.
ऑथराइज जगह से लगवायें गैस किट
पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों की वजह से अब ज्यादातर ज्यातर लोग नए विकल्पों पर जोर दे रहे हैं या अपने वाहनों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं. ताकि उनकी जेब का बोझ कम हो सके. लेकिन काफी लोग अच्छी और सही किट लगवाने की बजाय, सस्ती किट का चुनाव कर लेते हैं. जिसमें गैस लीक या किसी भी तरह की दुर्घटना होने की आशंका ज्यादा बनी रहती है. इससे बचना चाहिए.
एक्सीडेंट भी वजह
कई बार चलती हुई कार का जब एक्सीडेंट होता है, तो फ्यूल टैंक के फटने या उसमें लीकेज होने की वजह से भी आग लग जाती है. ऐसी स्थिति में तुरंत कार से बाहर निकल जाना चाहिए और तुरंत फायर डिपार्टमेंट या इंश्योरेंस प्रोवाइडर को जानकारी दे देनी चाहिए. साथ ही अगर आपकी कार में फायर स्टॉपर मौजूद है, तो स्थिति को देखते हुए उसका प्रयोग भी किया जा सकता है.