Brake Failure: अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी के ब्रेक सही से काम करें, तो फिर ये टिप्स फॉलो करें
ब्रेक की भी एक्सपायरी डेट होती है, हालांकि ये टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर में अलग-अलग होती है. पढ़ें पूरी खबर -
![Brake Failure: अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी के ब्रेक सही से काम करें, तो फिर ये टिप्स फॉलो करें Follow these tips to avoid problems in vehicles break know how to identify problem in vehicles break Brake Failure: अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी के ब्रेक सही से काम करें, तो फिर ये टिप्स फॉलो करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/c23c3468733415fb1fbafd5135b30f4c1674829954323456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Tips: सोचिये अगर आपकी गाड़ी में ब्रेक ही न हो या ब्रेक होते हुए भी अगर सही समय पर न लगें तो क्या होगा? क्योंकि कई बार हम ब्रेक फेल होने की घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं. इसलिए ये जरुरी हो जाता है कि आपको गाड़ी के ब्रेक के बारे में जानकारी हो चाहे वो टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर, ताकि आप सुरक्षित यात्रा कर सकें.
ब्रेक चेक-अप
इसके लिए आपको को अलग से कुछ खास करने की जरुरत नहीं है. जब भी आप अपनी गाड़ी से कही जाएं तब इस बात का ध्यान रखें कि ब्रेक से किसी तरह की आवाज तो नहीं आ रही, ब्रेक लगाने में आपको ज्यादा ताकत तो नहीं लगनी पड़ रही या गाड़ी चलते चलाते समय अपने आप ब्रेक लगने की वजह से रुक तो नहीं जाती. ऐसा कुछ भी होने पर तुरंत किसी मैकेनिक को दिखा लें.
इसलिए आती है ब्रेक में दिक्कत
ब्रेक में कमी आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे - तेल या ग्रीस की कमी की वजह से ब्रेक आवाज करने लगती है. वहीं ब्रेक-शू ज्यादा घिस जाने पर भी ब्रेक ठीक से काम नहीं करती. साथ ही अगर गाड़ी काफी समय तक खड़ी रहती है, तब भी ब्रेक ख़राब होने लगती है और सही से काम करना बंद कर देते हैं.
समय पर बदलवा लें ब्रेक
दरअसल ब्रेक की भी एक्सपायरी डेट होती है. हालांकि ये टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर में अलग-अलग होती है. लेकिन कई बार ज्यादातर लोगों को सर्विस के समय या ब्रेक में कुछ खराबी आने पर इसे रिपेयर कराते हुए देखा जा सकता है. जबकि ज्यादा पुराना होने पर ब्रेक-शू को बदलवाना लेना ही बेहतर होता है. वहीं ब्रेक का प्रयोग हमेशा आराम से करना चाहिए और कभी भी ब्रेक लगाते समय ज्यादा तेज नहीं दबाना चाहिए. इससे ब्रेक जल्दी घिस जाती है.
यह भी पढ़ें :- रात में ड्राइव करने में होती है परेशानी, तो ये आसान से टिप्स आपके सफर को बना सकते हैं मजेदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)