Vehicle Suspension Care Tips: ये गलतियां ले डूबती हैं आपके गाड़ी के सस्पेंशन, ऐसे में काम आएंगे ये टिप्स
अगर आप चाहते हैं, कि आपकी कार के सस्पेंशन सालों साल चलते रहें. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिनके बारे में हम आगे आपको बताने जा रहे हैं.
![Vehicle Suspension Care Tips: ये गलतियां ले डूबती हैं आपके गाड़ी के सस्पेंशन, ऐसे में काम आएंगे ये टिप्स Follow these tips to avoid your car suspension damage Vehicle Suspension Care Tips: ये गलतियां ले डूबती हैं आपके गाड़ी के सस्पेंशन, ऐसे में काम आएंगे ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/81ebbb013f5e1ad19ca6d5e84fd7135b1695182618347551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Suspension Care Tips: अपनी कार से बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस लेने के लिए कार के सस्पेंशन का खयाल रखना बहुत जरुरी है, जिसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. ताकि आपकी कार के सस्पेंशन लंबे समय तक बेहतर तरीके से काम करते रहें. आगे हम कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो इसमें आपकी मदद करेंगे.
आराम से ड्राइव करें
जब भी संभव हो सफर करते वक्त रास्ते में आने वाले गड्ढे, स्पीड ब्रेकर और ख़राब सड़कों पर सावधानी से ड्राइविंग करनी चाहिए. इसके अलावा गढ्ढों से तेज स्पीड पर निकलना भी आपकी कार के सस्पेंशन को नुकसान पहुंचा सकता है.
टायर प्रेशर का ध्यान रखें
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी के टायर में तय मानक के हिसाब से हवा हो, कम या ज्यादा हवा सस्पेंशन के ऊपर असर डाल सकती है.
ओवरलोडिंग से बचें
आप के पास जो भी गाड़ी है, उसकी लोडिंग कैपेसिटी पता करें और कभी भी इसकी क्षमता से ज्यादा लोड न रखें. क्योंकि इसका सीधा असर गाड़ी के सस्पेंशन पर पड़ता है.
सस्पेंशन को मेंटेन रखें
अपने गाड़ी के सस्पेंशन को समय समय पर हमेशा अच्छे मैकेनिक को दिखाते रहें, ताकि इसमें कोई गड़बड़ी दिखने पर इसे तुरंत सही कराया जा सके.
अलाइनमेंट और बैलेंसिंग करवाते रहें
नियमित तौर पर अपनी गाड़ी की बैलेंसिंग और व्हील अलाइनमेंट को चेक करते रहें, ताकि पहिये की किसी गड़बड़ी का असर सस्पेंशन पर न पड़े.
ऑफ रोड पर जाने से बचें
ऑफ रोड का मतलब उबड़ खाबड़ सड़क लेकिन अगर आपकी गाड़ी ऑफ रोड पर चलने के लिए नहीं बनी, तब सही रास्ते का चुनाव करना बेहतर है. ताकि गाड़ी के सस्पेंशन पर पड़ने वाले बेवजह दबाव से बचा जा सके.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)