Best Riding Range Tips: अगर आपके पास भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन इसकी राइडिंग रेंज को लेकर आप इसे ज्यादा दूर तक ले जाने में हिचकिचाते हैं, कि कहीं इसकी बैटरी डिस्चार्ज न हो जाये. तो हम आपको आगे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इसमें काफी इम्प्रूवमेंट देख सकते हैं.


अपने चलाने के तरीके में करें बदलाव


अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से बेहतर राइडिंग रेंज लेने के लिए सबसे पहले जरुरी है कि, अपने राइडिंग के तरीके में बदलाव करें. यानि की एक्सीलेरेट को आराम से यूज करें और एक दम से स्पीड-अप करने से बचें. बार-बार अचानक ब्रेक का यूज न करें और स्पीड कम ज्यादा करने की बजाय ज्यादातर समय एक सामान रखें.


टायर प्रेशर चेक करते रहें


सबसे पहले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सही टायर प्रेशर को जानने के लिए मैनुअल को पढ़ें. ताकि आप स्कूटर बनाने वाली कंपनी द्वारा इसके लिए तय किये मानक के अनुसार ही हवा का ध्यान रख सकें. अगर आप कम हवा पर इसे चलाएंगे, तो इसका पहिया ज्यादा बार घूमेगा और मोटर को ज्यादा पावर खर्च करने पड़ेगी, जिससे रेंज में कमी आएगी. इसलिए इस लापरवाही से बचना चाहिए.


वजन का ध्यान रखें


इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कभी भी तय सवारी से ज्यादा न बिठायें या क्षमता से ज्यादा सामान लेकर न चलें. इससे रेंज में कमी आती है.


खराब रास्तों पर चलने से बचें


कहीं भी आते जाते वक्त सही, गड्ढा मुक्त और ऊंचे-नीचे रास्ते की बजाय, प्लेन रास्ते को चुने. ताकि स्कूटर बेहतर रेंज दे सके.


टॉप स्पीड पर जाने से बचें


इलेक्ट्रिक स्कूटर को टॉप स्पीड पर जाने से बचना चाहिए. अगर आप अच्छी रेंज लेना चाहते हैं, तो न ज्यादा कम और ना ज्यादा तेज, दोनों से ही बचना चाहिए और बीच की स्पीड का चुनाव कर सामान स्पीड पर चलना चाहिए.


प्रॉपर देखभाल करें


अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की देखभाल सही तरीके से और समय से करें. इसे हमेशा सही कंडीशन में रखना और जरुरत पड़ने पर सही पार्ट्स ही डलवाने चाहिए. वहीं इसकी चार्जिंग भी समय से करते रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Discounts on Renault Cars: रेनॉ अपनी इन गाड़ियों पर दे रही है तगड़ा डिस्काउंट, मौका अच्छा है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI