Car Wiper Care Tips: अगर आपके पास कार है, तो आप जानते होंगे की कोहरे और बारिश के समय ड्राइव करना कितना मुश्किल और रिस्की होता है. इस समय कार के जिस पार्ट का अहम रोल होता है, वो है कार की फ्रंट विंडशील्ड पर मौजूद वाइपर. हालांकि इसे टॉप मॉडल्स में ये रियर विंडशील्ड पर भी ऑफर किया जाता है. इस बार देश में बीच-बीच में बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन अगले कुछ समय में बारिश का मौसम पूरी तरह से आने वाला है. जिसकी तैयारी आपको पहले से कर लेनी होगी, ताकि बारिश के समय होने वाली परेशानी को कम किया जा सके.
क्लियर विजिबिलिटी
अगर आपकी कार के वाइपर घिस गए हैं, तो ये विंडशील्ड को ठीक से साफ नहीं कर पाएंगे और आपको देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए बारिश आने से पहले आपको अपनी कार के वाइपर ब्लेड्स को बदलवा लेना चाहिए.
सुरक्षा देते हैं
बारिश के मौसम में कम विजिबिलटी की समस्या होना नॉर्मल है, ऐसे में वाइपर का सही होना आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करता है. इसलिए इनका प्रॉपर और सही तरीके से काम करना जरुरी है.
विंडशील्ड की लाइफ बढ़ाते हैं
लगातार खराब वाइपर का यूज करने पर इनसे विंडशील्ड पर स्क्रैचेस होने की संभावना बनी रहती है, जिससे ज्यादा स्कैचेस होने पर विंडशील्ड को बदलवाना पड़ सकता है, जोकि काफी खर्चीला होता है. इसलिए समय समय पर इन्हें बदलवाते रहना चाहिए.
ये है वाइपर खराब होने का इशारा
अगर आपकी कार के वाइपर यूज होते समय विंडशील्ड पानी छोड़ रहे हैं, यानि शीशे को ठीक से साफ नहीं कर रहे हैं तो अब इनके बदलवाने का समय है. इन्हें बदलवा लीजिये.
इसलिए जल्दी खराब हो जाते हैं
वाइपर के जल्दी खराब होने के कई कारण है, जैसे कि अगर ये काफी पुराने हो गए हैं. तो इनका खराब होना स्वाभाविक है. लेकिन अगर ये जल्दी-जल्दी खराब होते हैं, तो इसकी वजह इनका बिना पानी के यूज करना, कार का धूप में खड़ा रहना भी हो सकता है. क्योंकि वाइपर के ब्लेड्स पर रबड़ का प्रयोग होता है. जोकि धूप में जल्दी खराब हो जाती है और ठीक से विंडशील्ड साफ नहीं कर पाती.
यह भी पढ़ें- Car Names Meaning: इन गाड़ियों के नाम का मतलब है बहुत खास, जानने के बाद कहेंगे 'वाह क्या बात है'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI