Car Color Care Tips: काफी कम लोग ही इस बात को जानते हैं, कि आपकी कार का पेंट कार को शानदार लुक देने के अलावा भी कई चीजों का ध्यान रखता है. जिसमें गाड़ी की बॉडी को नुकसान पहुंचाने वाली कई चीजें शामिल हैं. जैसे कि यूवी किरणें, मॉइस्चर और कीचड़ आदि, जोकि इसे नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं.


वहीं कार के कलर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से बचाकर इसकी रीसेल वैल्यू को भी बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि कार का कलर ही है, जो ग्राहक के सामने इसकी कंडीशन की जानकारी सबसे पहले बयां करता है. इसीलिए हम आपको आगे कुछ टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपको कार के कलर को लंबे समय तक सही रखने में काम आएंगे.


समय समय पर धुलते रहें


सही समय अंतराल पर कार की धुलाई करने से इसका कलर शाइन करता रहता है. अगर आपकी कार धुल मिटटी के संपर्क में ज्यादा रहती है, तब कोशिश करें कि लगभग 8-10 पर इसकी धुलाई करते रहें. जिसके लिए सॉफ्ट कपडे या स्पंज के साथ माइल्ड सोप या लिक्विड का यूज कर सकते हैं. कैमिकल का ज्यादा यूज, कार के कलर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसे बचना चाहिए.


वैक्सिंग करवाते रहें


कार पर टाइम टाइम पर वैक्सिंग करने से इसके कलर के ऊपर एक सेफ्टी परत बन जाती है, जो कार के पेंट को रगड़ और छोटी-मोटी खरोंच से बचने का काम करती है. इसलिए लगभग 2-3 महीने के अंतर से आप वैक्सिंग भी करवा सकते हैं, जो बदलते मौसम के साथ ही कार के पेंट को प्रोटेक्ट करने का कम करती है.


कार कवर का यूज करें


गाड़ी के पेंट को सीधी धूप, बारिश धुल मिटटी वाली आंधी जैसी चीजों से बचाने के लिए, इसे पार्क करने के बाद बाद कवर से ढक दें. खासकर अगर आपकी कार बाहर खुले में पार्क होती है. क्योंकि लगातार खुले में पार्क होने पर, यूवी किरणे आपकी कार के पेंट को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि इसे छाया वाली जगह पर पार्क करें.


पेंट प्रोटेक्टिंग कोटिंग करवाएं


अपनी कार पर सीलेंट और सिरेमिक कोटिंग जरूर करवा लें, ताकि आप कार के पेंट को होने वाले नुकसान से काफी हद तक टेंशन फ्री फील करें और कलर कलर फेडिंग, स्क्रैचिंग और चिप्पिंग यानि इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में उखड़ने से बचाया जा सके.


यह भी पढ़ें- Simple Energy: सिंपल एनर्जी ने 'डॉट वन' नाम का कराया ट्रेडमार्क, हो सकता है कंपनी का सबसे अफोर्डेबल स्कूटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI