Car Engine Oil: जरूरत पड़ने पर खुद बन जाएं अपनी कार के मैकेनिक, ऐसे करें इंजन आयल चेंज
Car Care: जब इंजन से पूरी तरह आयल टपकना बंद हो जाये. तब नया ड्रेन प्लग और ऑयल फिल्टर लगाएं. लेकिन ध्यान रखें इन्हे न ढीला रखना है, न बहुत ज्यादा तेज लगाना है. बस ठीक से कस जाना चाहिए.
Car Service: कभी-कभी समय न मिल पाने की वजह से कार की सर्विसिंग में देरी हो जाती है. ऐसे में आपकी कार का इंजन पूरी पावर से काम नहीं कर पाता. ऐसे में आप अगर कहीं फस जाएं, तो बड़ी मुश्किल हो जाती है. इसलिए हम आपको खुद से इंजन आयल बदलने के आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. ताकि अगर आपके पास सर्विस सेंटर जाने का टाइम न हो तो आप खुद से इसे चेंज कर लें.
इंजन को हीट कर लें
इसके लिए आप थोड़ी देर कार को ऑन रखें, ताकि इंजन आयल गर्म हो जाये और इंजन आयल निकलते वक्त पूरा आयल निकल जाये.
ऑयल फिल्टर और ड्रेन प्लग ढूंढें
ये दोनों ही चीजे इंजन के निचले हिस्से में होती हैं. अगर आपकी समझ में न आये तो कार मेनुअल में देख लें. उसमें इंजन के पुर्जों की जानकारी दी गयी होती है.
इंजन के नीचे एक खाली डब्बा रखें
जब आपको आयल फ़िल्टर और ड्रेन प्लग की स्थिति का पता लग जाये तो. तब ड्रेन प्लग खोलने से पहले उसके नीचे एक ऐसा बर्तन रख लें, जिसमें इंजन का आयल निकाला जा सके.
ड्रेन प्लग और ऑयल फिल्टर को निकल दें
दोनों को खोलकर बाहर निकल लें और ख़राब आयल को बाहर निकलने दें. इसमें कुछ समय लगेगा, ध्यान रखें की आयल नीचे फैले न. नहीं तो उस जगह को ख़राब कर देगा और उस जगह फिसलन होने लगेगी.
नया ड्रेन प्लग और ऑयल फिल्टर लगाएं
जब इंजन से पूरी तरह आयल टपकना बंद हो जाये. तब नया ड्रेन प्लग और ऑयल फिल्टर लगाएं. लेकिन ध्यान रखें इन्हे न ढीला रखना है, न बहुत ज्यादा तेज लगाना है. बस ठीक से कस जाना चाहिए.
नया आयल फिल करें
इसके लिए पहले कार मैन्युअल को पढ़ना ठीक रहता है. ताकि आपको पता होना चाहिए. कि आपकी कार में कितना और किस तरह का आयल डालना चाहिए. आयल फिलिंग करते वक्त फनल का प्रयोग करना ठीक रहता है, ताकि आयल इधर-उधर इंजन पर न फैले.
आयल लेवल चेक करें
एक बार आयल का लेवल चेक करना सही रहता है. ताकि आप इंजन की तरफ से निश्चिंत हो सके. अगर इंजन आयल कम हो, तो उसे डिपस्टिक पर लगे निशान तक आने तक और फिल करें.