Car features: कोहरे में भी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं कार में मौजूद ये फीचर्स, ये है प्रयोग करने का सही तरीका
Driving in Foggy Weather: कोहरे में कार ड्राइव करने में सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है, जब रास्ता ठीक से नहीं दिखाई देता. ऐसी कंडीशन में आप फोग लैंप ऑन करें और अगर न हों, तो हेड लाइट को लो बीम पर रखें.
Car Driving in Winters: सर्दियों का मौसम चल रहा है और कोहरा भी पड़ने लगा है. अभी इसमें और बढ़ोत्तरी होनी बाकी है. जिससे कार ड्राइव करने में बहुत ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अगर आप कार में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स का सही प्रयोग करेंगे, तो आपको ड्राइविंग में काफी आसानी हो जाएगी.
फोग लैंप
कोहरे में कार ड्राइव करने में सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है, जब रास्ता ठीक से नहीं दिखाई देता. ऐसे में कई लोग अपनी कार को हाई बीम लाइट पर ड्राइव करते हैं. जोकि बिलुकल गलत है. ऐसी कंडीशन में आपको फोग लैंप का ऑन करें और अगर न हों, तो हेड लाइट को लो बीम पर रखें.
क्लीन विंडशील्ड़
कोहरे में कार ड्राइविंग के वक्त दूसरी सबसे बड़ी परेशानी, कार के विंडशील्ड पर भाप जमने की होती है. जिससे रास्ता ठीक से दिखाई नहीं देता. इसके लिए आप एसी और ब्लोअर, किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए फैन को विंडशील्ड पर एडजस्ट कर दें.
डिफ्रॉस्ट वेंट
कोहरे में ड्राइविंग करते वक्त साइड मिरर्स पर ओस गिरने से पीछे से आने वाले वाहनों को सही से नहीं देखा जा सकता. इसलिए जिन कारों में डिफॉगर की सुविधा उपलब्ध है. उनमें इसका प्रयोग करना बेहतर होता है. ताकि रियर व्यू मिरर के जरिये भी आप पीछे से आने वाले वाहनों पर नजर रख सकें.
वाइपर करे प्रयोग
कभी-कभी कोहरा इतना ज्यादा होता है, कि छोटी-छोटी बूंदें फुहार की तरह झड़ रही होती हैं. ऐसी स्थिति में आप, जरुरत के अनुसार वाइपर का प्रयोग कर सकते हैं. इससे विंडशील्ड क्लियर बनी रहेगी.
हैजर्ड लाइट्स का प्रयोग
इसका प्रयोग कोहरे की ऐसी स्थिति में करना चाहिए, जब आपके सारे तरीके अपनाने के बाद भी कार ड्राइव करने में मुश्किल हो रही हो. ताकि इससे बाकि वाहन आपकी स्थिति समझ सकें और आप भी दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें या फिर किसी भी वजह से अगर सड़क पर आपको रुकना पड़े, तब इसका प्रयोग जरूर करें.
यह भी पढ़े :- कार्बन फाइबर लुक में नजर आयी प्रवैग डेफी, रेंज रोवर से क्यों हो रही इसकी तुलना? जानें वजह