भारत में बाइक के शौकीनों की संख्या सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह इसका किफायती होना तो है ही. साथ ही बाइक की सवारी करने पर ट्रैफिक जैसी समस्या का कम सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर इसकी ठीक से देखभाल न हो पाए, तो फिर आपकी परेशानी बढ़ना भी तय है. इसलिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आपकी और आपकी बाइक की यारी लम्बे समय तक बनी रहे. 


समय पर बदलें इंजन आयल 


इंजन आयल बाइक में ब्लड की तरह काम करता है. अगर ये सही मात्रा और सही कंडीशन में नहीं होगा, तब बाइक अच्छी परफॉरमेंस नहीं देगी. इसलिए समय समय पर इसे चेक करते रहें और कम होने पर इसे टॉप-अप और ज्यादा काला होने पर बदल दें.


एयर फ़िल्टर की सफाई 


बाइक के इंजन में एयर एयर फ़िल्टर के जरिये ही जाती है. इसलिए अगर ये साफ़ नहीं होगा या ख़राब होगा, तब इंजन को साफ़ एयर नहीं मिल सकेगी और इसकी वजह से इंजन पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पायेगा. इसलिए बीच में बीच में इसे साफ़ करना जरुरी है. 


क्लच को टाइट करते रहें 


बाइक के यूज होते रहने से इसकी क्लच लूज हो जाती है, जिसका सीधा असर बाइक के इंजन में मौजूद क्लच प्लेट पर पड़ता है. और ये जल्दी ख़राब होने लगती हैं. इसलिए क्लच को बीच बीच में टाइट करते रहें, ताकि क्लच प्लेट जल्दी खराब होने से बच जाएं.


बैटरी को चेक करते रहें 


बाइक चाहे लगातार यूज हो रही हो या ज्यादातर समय खड़ी रहती हो. बैटरी को बीच बीच में चेक करते रहना जरुरी है. क्योंकि दोनों ही स्थिति में इसमें पड़ने वाला डिस्टिल्ड वाटर कम होता रहता है, जिसका सही मात्रा में होना जरुरी है. 


चैन को साफ रखें


खासकर बारिश के मौसम में या अगर आप ज्यादातर समय उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलते हैं. तब आपको जल्दी जल्दी बाइक की सफाई करते रहना चाहिए. ताकि इस पर जमी धुल मिटटी साफ होती रहे और इंजन की ताकत को पहिये तक सही से पहुंचा सके. 


ब्रेक एडजस्ट करते रहें 


बाइक के चलते रहे से ब्रेक शू का घिसना आम बात है, जिससे ब्रेक लूज होने लगती है और पहिये पर इसकी पकड़ कम हो जाती है. इसलिए इसे समय समय पर एडजस्ट करवाते रहें. 


यह भी पढ़ें- Car Care Tips: जब कार देने लगे ये इशारे, समझ लीजिये टायर बदलवाने का टाइम आ गया 'सारे'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI