Electric Car: जैसे-जैसे दुनिया ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इको फ्रेंडली होने की वजह से इलेक्ट्रिक कारों की वैल्यू बढ़ती जा रही है. हालांकि, गाड़ियों की रेंज अभी भी इसे अपनाने में रूकावट का काम कर रही है. जिसके चलते ग्राहक इन्हें खरीदने में संकोच कर जाते हैं और जिनके पास ये हैं, वो भी लंबी दूरी का सफर तय करने से बचते हैं.
ड्राइविंग हैबिट में सुधार करें
आपकी ड्राइविंग हैबिट्स से भी इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज बढ़ायी जा सकती है. अगर ड्राइविंग करते समय आराम में एक्सीलेरेट करते हैं, ब्रेक लगते हैं और ज्यादातर समय कार को एक सामान स्पीड पर कार चलते हैं. तो एनर्जी की बचत होती है और रेंज बढ़ने में मदद मिलती है.
टायर प्रेशर मैंटेन रखने से
टायर प्रेशर इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज बढ़ने में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. टायर हवा कम ज्यादा होने के मतलब है, कार पर दबाव पड़ना यानि की कार को चलाने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरुरत होना. इसलिए कार के टायर में सही मात्रा में हवा रखकर भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ायी जा सकती है.
रिजेनरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम
कार में मौजूद इस टेक्नोलॉजी का भी फायदा उठाना चाहिए, जो ब्रेक को यूज करते समय काइनेटिक एनर्जी को वापस से इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलने का काम करती है. जो न केवल एनर्जी बचने का काम करती है, बल्कि इससे इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को रिचार्ज होने में भी मदद मिलती है. जिससे ड्राइविंग रेंज में बढ़ोतरी होती है.
कम भीड़-भाड़ वाला रुट चुनें
इसके लिए आप नेविगेशन ऐप का सहारा ले सकते हैं, जिसमें ईवी स्पेसिफिक फीचर मौजूद हो. ताकि इसके जरिये आपको कहीं आते जाते समय चार्जिंग स्टेशन भी देख सकें. साथ ही रियल टाइम ट्रैफिक और मौसम की जानकारी भी दे सके. आप उसके हिसाब से ही अपनी यात्रा प्लान कर सकें.
फालतू सामन बाहर हटा दें
बाकी गाड़ियों की तरह ही इलेक्ट्रिक कार भी ज्यादा वजन की वजह से ज्यादा एनर्जी कंज्यूम करती है. इसलिए अगर आपकी कार में कुछ फालतू सामान है, तो उसे हटा दें इसका सीधा फर्क आपको गाड़ी की रेंज पर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- Upcoming 5-Door SUV: जल्द देश में लॉन्च होने वाली हैं ये 3 नई 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी, आपको किसका है इंतजार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI