Car Maintenance Tips: आजकल कार केवल दिखावा न होकर, एक जरुरत की चीज बन गयी है. खासकर कोरोना के बाद से, लेकिन फिर भी कई लोग जरुरत के समय अपनी कार का यूज नहीं कर पाते, जिसकी वजह होती है उनकी लापरवाही. इसीलिए हम आपको आज कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपनी कार को हर समय रेडी तो मूविंग कंडीशन में रह सकते हैं. 


यूजर मैनुअल को नजर अंदाज न करें 


सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ी के साथ यूजर मैनुअल देतीं हैं. जिसमें गाड़ी के बारे में जरुरी जानकारी होती है, लेकिन ज्यादातर ग्राहक इसके बारे में जनकारी नहीं रखते और काफी लोग इसे गाड़ी में ही रखा रहने देते हैं. कभी खोलकर भी नहीं देखते. लेकिन आप इस गलती को न दोहराएं, इसे एक बार जरूर देख लें. ताकि आपको अपनी गाड़ी के बारे में बेसिक जानकारी हो जाये. 


टायर प्रेशर रखें मेन्टेन 


अगर आप अपनी कार के पहियों में हवा समय-समय पर चेक करवाते रहते हैं, तो इससे आपकी कार के इंजन पर बेवजह का दबाव पड़ने से बच जाता है और आपको अच्छा माइलेज भी मिलता है. बेहतर होगा आप नाइट्रोजन हवा का यूज करें. 


सही आयल और आयल फिलटर डलवाएं 


जिस तरह हमारे शरीर के लिए अच्छा खाना फायदेमंद होता है, उसी तरह गाड़ी के इंजन के लिए अच्छा इंजन आयल जरुरी होता है और आयल फिलटर भी, ताकि इंजन को साफ़ आयल मिलता रहे. इससे इंजन की कंडीशन अच्छी रहेगी और इंजन अच्छी परफॉरमेंस देगा. 


कार को कबाड़ा घर न बनायें 


ज्यादातर लोग अपनी कार को बाहर से चमकाकर रखते हैं. लेकिन अंदर उसमें सामन का ढेर लगा लेते हैं. वहीं कार में एक्सट्रा वजन, न केवल इंजन पर दबाव बनाता है, माइलेज भी ख़राब करता है और आग लगने जैसी स्थिति में घी का काम करता है. 


यह भी पढ़ें- 2023 Hero Karizma: खत्म हुआ इंतजार, धूम मचाने आ गई करिज्मा एक्सएमआर, देखें कीमत से लेकर खासियत तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI