Car Quick Check-up: रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए कर लिया है बैग पैक, तो फटाफट गाड़ी में भी कर लें ये चीजें चेक
कई बार लोर लोगों की गाड़ी में बेवजह का सामान भी पड़ा रहता है, जिसकी हर समय जरुरत नहीं होती. अगर ऐसा कुछ सामन आपकी कार में भी है, तो इसे निकाल कर रख दें.
Tips for Road Trip: कुछ दिन बाद देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाने वाला है, जोकि हर साल मनाया जाता है. भाई-बहन के इस त्यौहार पर भाई से मिलने बहन और बहन से मिलने भाई दूर-दूर से आते जाते हैं. कोई ट्रेन से, कोई बस से, तो कोई कार से. अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार. अगर आप भी अपनी कार से इस त्यौहार के लिए निकलने के लिए बैग पैक कर चुके हैं, तो अपनी कार में भी ये जरुरी चीजें चैक कर लीजिये. ताकि त्यौहार के साथ-साथ सफर भी शानदार हो सके.
कूलेंट
आपका सफर लंबा हो या छोटा, इसे चैक करना काफी जरुरी हो जाता है. क्योंकि त्यौहार के समय कई बार सडकों पर जाम जैसी स्थिति देखने को मिलती है और उसके बाद आगे का सफर भी पूरा करना होता है. ऐसे में इंजन का हीट होना सामान्य बात है, लेकिन अगर कूलेंट की मात्रा कम होगी, तब आपका ये सफर सुहाना होने की बजाय परेशानी भरा हो सकता है.
फ्यूल ले लें
कोशिश करें कि, अपनी यात्रा शुरू करने से पहले आपकी कार में फ्यूल फुल करा लें. जो भी आपकी कार में डालता हो. क्योंकि आखिरी वक्त पर इसके लिए आपको लाइन में लगना पड़ सकता है, जिससे आपका सफर थोड़ी देरी के साथ शुरू होगा और ट्रैफिक में फसने के चांस और ज्यादा हो जायेंगे. जिससे इंजन तो हीट होगा ही, साथ ही आपकी गाड़ी माइलेज भी कम देगी.
हवा चैक करा लें
सफर पर निकलने से पहले टायर की हवा जरूर चैक करा लें और इसे सही मात्रा में करवा लें. ताकि कम या ज्यादा हवा के चलते टायर खराब होने जैसी परेशानी से बचा जा सके. साथ ही अगर हवा कम या ज्यादा होगी, तब गाड़ी का माइलेज भी सही नहीं मिलेगा और आपकी जेब ज्यादा ढीली होगी.
इंजन आयल चैक कर लें
इंजन आयल गाड़ी के इंजन को स्मूदनेस देने का काम करता है, जिससे आप आसानी से अपना सफर पूरा कर पाते हैं, लेकिन अगर इसकी मात्रा कम होगी, तब ये इंजन में दिक्कत कर सकता है. जिससे इंजन सीज भी हो सकता है. इसलिए इसे भी चैक कर लेना चाहिए और कम होने पर टॉप-अप करा लेना चाहिए.
बेवजह का सामान हटा दें
कई बार लोर लोगों की गाड़ी में बेवजह का सामान भी पड़ा रहता है, जिसकी हर समय जरुरत नहीं होती. अगर ऐसा कुछ सामन आपकी कार में भी है, तो इसे निकाल कर रख दें. ताकि कार से फालतू का बोझ कम हो जाये, जिससे आपकी कार ठीक माइलेज दे सके.
यह भी पढ़ें- Car Care Tips: कार की बैटरी की लाइफ बढ़ा देंगे ये आसान से टिप्स, बस करनी होगी ऐसे देखभाल