Road Trip Planing Tips: एक तो गर्मी का मौसम, ऊपर बच्चों की स्कूल की छुट्टियां. ऐसे में बैचलर से लेकर फैमिली मैन तक, ज्यादातर लोग कहीं न कही घूमने का प्लान बनाने लगते हैं. अगर आप भी कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, वो भी गाड़ी से तो आपको इन बातो को भी ध्यान में रखना चाहिए. ताकि आपकी यात्रा का मजा खराब होने से बच जाये और आप सुरक्षित भी रहें.
रोड सेफ्टी किट के साथ जरुरी चीजें लेकर चलें
अपनी सड़क यात्रा पर निकलने से पहले ऐसी चीजों की लिस्ट बना लें, जो आपके काम आने वालीं हैं. इसमें खाने-पीने से लेकर साबुन, तौलिया जैसी चीजें भी शामिल हैं. इसके अलावा आप किस जगह जा रहे हैं. उसके हिसाब से और जरुरत पड़ने पर गाड़ी में काम आने वाली चीजें (ग्लव्स, रैनकोट, पंक्चर किट, जंपर केबल, फायर स्टॉपर) भी साथ रख लें. ताकि किसी तरह की आपातकालीन स्थिति होने पर आपके काम आ सके.
गाड़ी के बारे में बेसिक चीजों की रखें जानकारी
अगर आप कार से ट्रिप करने के शौकीन हैं और कभी-कभी लंबे सफर पर भी निकल जाते हैं. तब आपको गाड़ी से जुडी बेसिक चीजें आनी चाहिए. जैसे गाड़ी के पहिये की हवा चेक करना, टायर बदलना, वाइपर ब्लेड साफ करना, इंजन आयल चेक करना, बैटरी में पानी का लेवल चेक करना आदि.
गाड़ी को रखें रेडी
रोड ट्रिप के लिए जरुरी है कि, आप जब भी अपनी ट्रिप पर निकलें उससे पहले अपनी कार में अगर कोई कमी है, तो उसे दुरुस्त करा लें और अगर सब कुछ ओके है. तो एक क्विक चेकअप जरूर कर लें. जिसमें गाड़ी की लाइट से लेकर ब्रेक, बैटरी, आयल, वाइपर, वाइपर फ्लूइड सभी ओके है या नहीं.
कॉम्प्रिहेंसिव पालिसी है जरुरी
ये सबसे जरुरी काम है जो आपको करना चाहिए. ताकि किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई हो सके. हालांकि ड्राइव करते वक्त विशेष सावधानी का पालन करने पर ऐसी किसी घटना की सम्भावना में काफी हद तक कमी लायी जा सकती है.
इन बातों का भी रखें ध्यान-
- ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल से दूरी बना कर रखें.
- दोस्तों से गपशप करने की बजाय फोकस ड्राइविंग पर रखें.
- गाड़ी चलते वक्त मल्टी टास्किंग करने से बचें.
- लगातार गाड़ी चलने से बचें और बीच-बीच में ब्रेक लें.
यह भी पढ़ें :- निसान लाएगी अपनी मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नया एडिशन, 26 मई को होगी पेश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI