Car Cabin Heat Removing Tips: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं ऐसे आपकी कार अगर धूप में खड़ी होती है, तो कार और उसका केबिन काफी ज्यादा गरम हो जाता है. ऐसे में आपको अचानक कहीं जाना पड़ जाये, तो बड़ा मुश्किल सा हो जाता है. इसलिए हम आपको यहां कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. अगर आप इन्हें फॉलो करेंगे, तो कार का केबिन कुछ ही समय में नार्मल हो जायेगा और आप अपनी यात्रा बिना पसीना बहाये शुरू कर पाएंगे.
स्टेप 1- जब भी आपको कहीं जाना है और आपकी कार धूप में खड़ी तप रही है. तब गाड़ी को अनलॉक कर के ड्राइवर की अपोजिट साइड के शीशे नीचे कर दें और ड्राइवर वाली खिड़की को कई बार पंखे की तरह हिला दें. इससे केबिन की गर्मी बाहर निकलने लगेगी.
स्टेप 2- इसके तुरंत बाद गाड़ी के सभी दरवाजे और दिग्गी भी खोल दें और फैन को फुल स्पीड पर ऑन कर दें. ताकि जिससे कार के केबिन में बची हुई गर्मी जल्दी से सर्कुलेट होने लगेगी और बाहर निकलने लगेगी.
स्टेप 3- अगर आपको जल्दी से कहीं जाना है और आप ज्यादा लेट हो रहे हैं. तब आप कार के सभी शीशे ओपन कर के कुछ दूर तक कार को चलाएं. इससे भी कार के केबिन की गर्मी जल्दी बाहर निकल जाएगी और आप एसी चलकर उसे ठंडा कर पाएंगे.
स्टेप 4- अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मौजूद है, तब ऐसे ऑटो मोड कर दें ताकि ये केबिन की हीटिंग के हिसाब से कूलिंग कर सके. तापमान कम ज्यादा होने पर ये एयर फ्लो खुद से कम-ज्यादा कर लेता है.
स्टेप 5- जब कार का केबिन ठीक-ठाक ठंडा हो जाये, तब रेसर्कुलशन मोड ऑन कर लें. जिससे केबिन की हवा केबिन में ही रहे है और केबिन अच्छी तरह ठंडा रह सके. इस तरह आप जल्दी ही कार के केबिन की हीट बाहर निकालकर इसे ठंडा कर पाएंगे.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI