Car Mileage Tips: पेट्रोल डीजल की बचत करना आपकी जेब और पर्यावरण दोनों के लिए अच्छा है. भारत जैसे देश में तो में ज्यादातर ग्राहक चाहे वो फोर व्हीलर के हों या टू व्हीलर के, गाड़ी खरीदने से पहले उनके लिए माइलेज एक जरुरी फैक्टर होता है. इसलिए फ्यूल पर खर्च होने वाले पैसे में कमी लाना यहां काफी जरुरी मुद्दा होता है. इसलिए हम यहां कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इसमें कटौती कर सकते हैं.
कार को मैंटेन रखें
फ्यूल पर खर्च होने वाले पैसे में कमी लाने का ये सबसे बेस्ट और आसान तरीका है. इसके लिए अपनी कार को हमेशा समय पर सर्विस कराते रहे और टायर को सही समय पर बदलवाने के साथ ही, हमेशा हवा का लेवल सही रखें. ताकि आपकी कार बेहतर माइलेज दे सके.
जरुरी होने पर ही कार का यूज करें
मौजूदा समय में कार का यूज जरुरत से ज्यादा टशन दिखाने के लिए देखने को मिलता है. जिसके चलते जेब ढीली होना सीधी बात है. इसलिए कोशिश करें कि कार का यूज सही काम के लिए ही करें. साथ ही अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं, तो कार के बजाय टू व्हीलर का भी यूज कर सकते हैं या मेट्रो सिटी में हैं, तो मेट्रो जैसे बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कर सकते हैं.
कार-पूल करें
अगर आपका एक ही जगह पर डेली आने जाने का रूटीन है, तो जान पहचान के लोगों के साथ कार पुलिंग एक बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही खर्चा आपसे में बंट जाने से आपकी जेब भी कम ढीली होती है.
पीक ऑवर्स को अवॉयड करें
पीक ऑवर्स न केवल आपकी जेब पर भारी पड़ते हैं, बल्कि आपके सिर दर्द का भी कारण बनते हैं. क्योंकि लंबे लंबे जाम के चलते सिर दर्द होना आम है. इसलिए अगर संभव है, तो आप ऐसे समय जब ट्रैफिक ज्यादा होता है, अवॉयड करने की कोशिश करें और अगर इस समय आते जाते भी हैं, तो बड़ी बड़ी रेड लाइट्स पर अपनी कार को बंद कर लें.
एक सामान स्पीड पर कार चलाएं
बार-बार क्लच ब्रेक का यूज आपकी गाड़ी के माइलेज के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए जितना और जहां भी संभव हो अपनी कार को एक सामान स्पीड पर चलाने की कोशिश करें, ताकि इंजन पर दबाव कम पड़े और माइलेज बेहतर मिल सके.
फालतू सामन हटा दें
ज्यादातर लोग अपनी कार को घर बना लेते हैं, जिसके चलते कार में सामन इकठ्ठा करते रहते हैं, जिससे गाड़ी वजन बढ़ जाता है. इसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है. इसलिए अपनी कार को बे'कार होने से बचाने के लिए, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI