Car Care Tips: अगर कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो घबराएं नहीं, बस फॉलो करें ये टिप्स
इसे ब्रेक मास्टर भी कहते हैं. अगर ये अचानक खराब हो जाये तो ब्रेक चिपक जाते हैं या फेल हो जाते हैं ब्रेक फ्लूइड कम होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है. जो किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकता है.
![Car Care Tips: अगर कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो घबराएं नहीं, बस फॉलो करें ये टिप्स Follow these tips to safe it self when vehicles break is fail break fail reason Car Care Tips: अगर कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो घबराएं नहीं, बस फॉलो करें ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/d59bf61f28a045c6f5d5fbb14dffee381674369081063551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Break Failure Reason in Vehicle: कोई भी वाहन चलाते समय अगर ब्रेक फेल हो जाएं तो घबरा जाना नेचुरल बात है. लेकिन अगर थोड़ी सी समझदारी से काम लिया जाये तो बिना किसी या कम नुकसान के ही गाड़ी पर कंट्रोल पाया जा सकता है. ऐसे ही कुछ टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं. जिनकी जानकारी होना जरुरी है. ताकि ऐसी किसी सिचुएशन का सामना होने पर आप उस पर काबू पा सकें.
ब्रेक फ्लूइड लीकेज
यही वो चीज है जिसकी वजह से आपकी कार के ब्रेक आसानी से और जब चाहें तब लगा सकते हैं. लेकिन अगर ये फ्लूइड लीक होने लगता है तो डिस्क पैड ठीक से काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में अगर ध्यान न दिया जाये तो ब्रेक फेल होने की स्थिति बन सकती है. जिसकी वजह से किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हमेशा इस बात पर नजर रखें की आपकी कार से किसी तरह का आयल तो लीक नहीं हो रहा.
ब्रेक मोटर फेलियर
इसे ब्रेक मास्टर भी कहते हैं. अगर ये अचानक खराब हो जाये तो ब्रेक चिपक जाते हैं या फेल हो जाते हैं ब्रेक फ्लूइड कम होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है. जो किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकता है.
ब्रेक फेल होने ये करें
अगर आपके साथ कभी ऐसी सिचुएशन आती है. तो बिना घबराये जिस तरह से गियर को डालते हैं. उसी तरह वापस पहले गियर में लाएं अगर स्पीड ज्यादा है. तो ऐसा करते वक्त जल्दबाजी न करें. ऐसा करने से स्पीड बिलकुल कम हो जाएगी. साथ ही अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे पर रखें स्पीड बिलकुल हो जाने पर गाड़ी झटके के साथ बंद हो जाएगी. स्पीड कम होने पर धीरे धीरे हैंड ब्रेक का प्रयोग भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- टाटा हैरियर और सफारी में मिलेगा नए टर्बो पेट्रोल इंजन का अपडेट, जानिए क्या होगी खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)