Bike Riding Tips: सर्दियों का मौसम कई लोगों को पसंद होता है, लेकिन कुछ चीजों के लिए यह परेशानियां लेकर भी आता है. जैसे सर्दियों में बाइक चलाना कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है. खासकर, ऐसे लोगों के लिए जिनके डेली रूटीन में बाइक चलाना शामिल है. इसलिए हम आपको इस परेशानी से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो करके सर्दियों में परेशान होने से काफी हद तक बचा जा सकता है.


बाइक मेंटेनेंस का रखें ध्यान


अगर मोटरसाइकिल आपके डेली रूटीन में आपकी साथी है, तो आपको बाइक की सर्विसिंग समय से करवाते रहना चाहिए. क्योंकि सर्दियों में बाइक स्टार्ट होने में परेशानी होने लगती है. अगर सर्विसिंग समय से होगी, आयल समय से चेंज और एयर फिल्टर ठीक से साफ होता रहेगा. तो बाइक में समस्या होने में की कम संभावना रहेगी.


फॉग लैंप हेड लाइट लगवा ले


अगर आप बाइक का इस्तेमाल ऑफिस आने-जाने के लिए करते हैं, तो आपको आते और जाते समय कोहरा होने की संभावना ज्यादा रहती होगी, जिसकी वजह से देखने में समस्या आती है. इससे बचने के लिए बाइक की हेडलाइट में एंटी फोग लैंप वाला बल्व भी लगवा सकते हैं. इससे कोहरे में बाइक चलाने में काफी आसानी हो जाती है. जिससे दुर्घटना होने के चांस कम हो जाते है.


बैटरी का रखें ध्यान


किसी भी वाहन में बैटरी का इंपॉर्टेंट रोल होता है. इसी से बाइक में लगे पार्ट्स जैसे सेल्फ, हेड लाइट इसकी मदद से ही ऑपरेट होते हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती रहती है. इसलिए सर्दियों में बैटरी की ज्यादा देखभाल जरूरी होती है. अगर बैटरी ज्यादा पुरानी हो, तो बदलवा लेना चाहिए. 


स्पीड लिमिट का ध्यान रखें 


सर्दियों के मौसम में कोहरा होने की वजह से रास्ता साफ नहीं दिखाई देता, खासकर सुबह-शाम के समय. इसलिए बाइक चलाते वक्त स्पीड लिमिट का ध्यान रखना चाहिए. ताकि किसी भी तरह के हादसे की संभावना कम से कम हो.


यह भी पढ़ें :- ADAS फीचर के साथ ऑटो एक्सपो में आएगी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, पंच ईवी भी हो सकती है पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI