Car Windshield Care: आपके वाहन में कोई भी दिक्कत होना एक आम बात है. लेकिन कुछ परेशानियां ऐसी होती हैं, जिनका अगर सामना करना पड़ जाये, तो आपकी कार में सब कुछ सही होते हुए भी अपनी कार का सही यूज नहीं कर सकते. अगर आपकी कार की विंडशील्ड चटक जाये या क्रैक हो जाये तो आपको कार चलाने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा, साथ ही किसी तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हे फॉलो करके काफी हद तक अपनी कार को सेफ रख सकते हैं.


कार को छांव में करें पार्क


कार की विंडशील्ड को खड़ी धूप और कड़क ठंड, दोनों से ही बचाकर रखना चाहिए. अगर आपकी कार हमेशा कड़ी धूप में ही खड़ी होती है, तो इस बात की ज्यादा संभावना रहती है, कि आपकी कार का सामने का शीशा, जिसे विंडशील्ड कहा जाता है. टूट या चटक सकता है. तेज धूप में कार खड़ी होने से कांच के किनारे फैलना शुरू हो जाते हैं, जो शीशे के टूटने का प्रमुख कारण बनते हैं.


विंडशील्ड का सही फिट न होना


विंडशील्ड के टूटने या क्रैक होने की एक वजह यह भी हो सकती है. कि कार की विंडशील्ड ठीक से फिट न हो. क्योंकि विंडशील्ड जिस फ्रेम पर फिट की जाती है, अगर उसमें जरा सी भी माप में गड़बड़ या किसी वजह से गैपिंग होगी, तो कार चलते समय शीशे में वायव्रेशन होती है. जिसकी वजह से कार की विंडशील्ड टूट सकती है.


सही जगह पार्क करें


ये काम तब थोड़ा और अहम हो जाता है, जब आप किसी घनी बस्ती या बड़े शहर में रहते हैं. ऐसी जगहों पर बच्चों के खेलने के लिए कम जगह होती हैं और बच्चे पार्किंग एरिया में खेलते हैं. खेल कई तरीके के होते हैं, अगर क्रिकेट जैसा कुछ खलेते हैं, तो आपकी विंडशील्ड के आउट होने के चांस काफी ज्यादा हो जाते हैं. इसलिए आपको अपनी कार पार्किंग का सही इंतजाम करना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Electric Car vs Petrol Car: इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल कार से अलग क्यों है? आसान भाषा में समझें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI