EV Safety on Diwali: इलेक्ट्रिक कार को दिवाली पर ऐसे दें सुरक्षा, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी
Car Care on Diwali: किसी भी ईंधन से चलने वाले वाहन के आस-पास जलने वाली चीजें नहीं होनी चाहिए, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन के मामलों में इस तरह की खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
![EV Safety on Diwali: इलेक्ट्रिक कार को दिवाली पर ऐसे दें सुरक्षा, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी Follow these tips to safe your vehicle on diwali car care tips EV Safety on Diwali: इलेक्ट्रिक कार को दिवाली पर ऐसे दें सुरक्षा, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/378b6477f64ef5bff666e6906046c04c1666594460018551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Safety: देश में दिवाली का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है और इस त्यौहार पर पटाखे, फुलझड़ी, अनार आदि जलाये जाते हैं. जोकि वाहनों के लिए नुकसानदेय हो सकते हैं, खासकर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए. अकसर खबरों में इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में आग लगने के बारे में सुनने को मिलता रहता है. इसलिए अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार है तो हम आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकती हैं.
कार में रखें फायर स्टॉपर
अपनी इलेक्ट्रिक कार में एक फायर स्टॉपर जरूर साथ रखें. आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में ये बेहद मददगार उपकरण है. इसे न केवल दिवाली जैसे त्यौहार के समय, बल्कि कार में परमानेंट तौर पर साथ रखना चाहिए. ये अलग-अलग साइज और अलग-अलग कीमत में मिल जाता है.
बैटरी रिमूवल
दिवाली जैसे त्यौहार आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को कार से अलग कर के घर में सुरक्षित स्थान पर भी रख सकते हैं. कार की सुरक्षा को देखते हुए ये भी एक अच्छा विकल्प है. इससे किसी भी तरह के नुकसान होने की स्थिति में आपके कार की बैटरी सुरक्षित रहेगी.
चार्जिंग सॉकेट हटाकर रखें
इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग चार्जर के आधार पर चार्ज होने में भी अलग-अलग समय लेतीं हैं. खासकर घर पर चार्ज करने वाले चार्जर ज्यादा समय लेते हैं, तो लोग कार को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं. अभी इससे बचें और रात के समय कार को चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें. क्योंकि त्यौहार पर रात के समय ही दिए और पटाखे जलाये जाते हैं. जिससे कोई जरा-सी गलती भी काफी नुकसान करवा सकती है.
जलने वाली चीजों को कार से रखें दूर
किसी भी ईंधन से चलने वाले वाहन के आस-पास जलने वाली चीजें नहीं होनी चाहिए, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन के मामलों में इस तरह की खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इसकी बैटरी कभी-कभी हादसों का कारण बन जाती है. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
New Car buying Tips: नई कार लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)