Second Hand Car Selling Tips: ज्यादातर कार मालिक कार खरीदते समय इस बात की उम्मीद करते हैं कि, जब वे इसे कुछ साल बाद बेचेंगे तब उन्हें इसके लिए अच्छी कीमत मिलेगी. लेकिन कई तरह की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं पाता. इसीलिए हम आपको कुछ आसान सी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपनी यूज्ड कार की बेहतर कीमत ले सकते हैं.


अपनी कार की कंडीशन देखें


जब भी पानी सेकंड हैंड कार की बिक्री करने का सोचें, तब सबसे पहले अपनी गाड़ी की कंडीशन समझ लें. ताकि उसमें अगर कोई कमी हो तो, उसे आप दुरुस्त करा लें, क्योंकि बिना गड़बड़ी वाली कार के लिए ठीक ठाक आराम से मिल जाती है.


माइलेज देखें


इसे आप सही समय पर बेचें, यानि की गाड़ी के मीटर में लाखों किलोमीटर की संख्या आने से पहले. साथ ही अगर कम माइलेज वाली कार को अच्छी रीसेल वैल्यू मिल जाती है, क्योंकि कम माइलेज पर कार के इंजन की लाइफ बढ़ जाती है.


मेंटेनेंस जरुरी


यूज्ड कार बेचते समय जरुरी है कि, आपकी कार में कोई भी बड़ी खराबी नहीं हो. अगर ऐसा होगा, तो इसका सीधा असर इसके लिए मिलने वाली कीमत पर पड़ेगा. इसलिए डेंट पेंट, खराब टायर जैसी चीजों को सही करा लेना ही बेहतर है.


डॉक्यूमेंट रखें अप-टू-डेट


अपनी यूज्ड कार की बिक्री के समय उसके डाक्यूमेंट्स को रेडी रखें, ताकि खरीदार ये समझ जायें कि, आप कार का ध्यान सही से रखते हैं और समय से जरुरी चीजें करते रहते हैं.


मार्केट से अपडेट रहें


ये भी आपकी कार के काफी बेहतर दाम दिलाने में कारगर हो सकता है. क्योंकि हो सकता है आप जिस कार को बेचने जा रहे हैं. उसकी मार्केट में अच्छी डिमांड चल रही हो और जानकारी के आभाव में इसे कम कीमत पर बेच दें. लेकिन अगर आप मार्केट से अपडेट होंगे, तब आपको अच्छी कीमत मिलने के चांस बढ़ जायेंगे.


यह भी पढ़ें- Two Wheeler Sale: रफ्तार पकड़ने लगी दो पहिया वाहनों की बिक्री, इस वित्त वर्ष में आ सकती है इतनी ग्रोथ, अभी ये कंपनियां आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI