Electric Two-Wheeler Care Tips: भारत में भी अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है. इसके बाद भी काफी लोगों को इसके बैटरी बैकअप और पावर रेंज को लेकर कंफ्यूजन देखने को मिलती है जोकि जायज भी है. क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी का अहम रोल होता है लेकिन अगर इसकी देखभाल और रख रखाव का थोड़ा ध्यान रखा जाये तो इससे बेहतर आउटपुट लिया जा सकता है.


बैटरी का रखें खास ध्यान


इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी सबसे महंगा और जरुरी भाग होता है. इसे आग और पानी दोनों से बचाकर रखना चाहिए, साथ ही समय-समय पर बैटरी के वोल्टेज को भी चेक करते रहना चाहिए. वहीं बैटरी के ऊपरी पॉइंट को जंग लगने से बचाना चाहिए. ये बैटरी को काफी नुक्सान पहुंचा सकता है.


तापमान का रखें खयाल


इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी पर तापमान का काफी प्रभाव पड़ता है. टैम्प्रेचर ज्यादा होने पर इसमें शार्ट-शर्किट होने का खतरा रहता है. वहीं अगर टैम्प्रेचर काफी कम है तो बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगी. इसलिए इन दोनों चीजों से इसे बचाने की जरुरत पड़ती है.


धूप में खड़ा करने से बचें


गर्मियों के मौसम में धूप बहुत ही ज्यादा तेज होती है जो इसकी बैटरी को डैमेज कर सकती है. इसलिए सीधा धूप मेँखडा करने से बचें और छाया या घर के अंदर ही पार्क करें. ताकि बैटरी से किसी तरह का खतरा न रहे.


मानक चार्जर का प्रयोग करें


हर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए कंपनी एक मानक चार्जर देती है उसी से चार्ज करना चाहिए. जल्दी चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जर के प्रयोग से बचना चाहिए. साथ ही अगर इसका चार्जर खराब हो जाता है. तब भी लोकल चार्जर की जगह मानक चार्जर ही लें, कुछ पैसे बचने के चक्कर में लोकल चार्जर न लें. लोकल और फास्ट चार्जर दोनों ही बैटरी को नुकसान पहुंचते हैं.


ओवर लोडिंग न करें


ओवर लोडिंग किसी भी वाहन के लिए नुकसानदायक होती है. इसलिए इससे बचें खासतौर से ईवी गाड़ियों में. क्योंकि ओवरलोडिंग करने से बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है और बार बार ऐसा करने पर बैटरी जल्दी ख़राब भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- Jawa 42 Tawang Edition: कई मायनों में खास है जावा 42 बाइक का तवांग एडिशन, 100 यूनिट्स ही बनाएगी कंपनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI