Diesel Engine Car Care Tips: डीजल इंजन वाली कारों को, पेट्रोल इंजन वाली कारों की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है और उसकी वजह है, डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल होना. इसीलिए डीजल इंजन कारें, पेट्रोल इंजन कारों की तुलना में कुछ महंगी भी होती हैं. हम आपको आगे डीजल इंजन कारों की बेहतर देखभाल के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.


समय पर बदलें कूलेंट


डीजल इंजन कारें, पेट्रोल इंजन कारों की तुलना में ज्यादा और जल्दी हीट होती हैं. इसलिए समय-समय पर डीजल इंजन कार के इंजन में कूलेंट की मात्रा चेक करते रहना चाहिये. अगर कूलेंट की मात्रा कम हो जाये, तो उसमें और कूलेंट डाल देना चाहिए. ताकि इंजन ओवर हीटिंग से बच जाये और आपकी कार बेहतर परफॉर्मेंस देती रहे.


फ्यूल फिल्टर


इसका काम गाड़ी के इंजन तक जाने वाले डीजल की साफ-सफाई करना होता है. इसलिए इसकी देखभाल की जरुरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इसकी अनदेखी करने पर अगर कचरा इंजन तक पहुंच जाता है, तो इंजन में परेशानी आ सकती है. इसलिए फ्यूल फिल्टर को समय-समय पर चेक करते रहें.


इंजन आयल/इंजन फिल्टर


अगर आपकी कार की रनिंग ठीक-ठाक है, तो आपको समय पर आयल चेक करते रहना चाहिए और जरुरत पड़ने पर, इसे बदलवा देना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें, कि आयल चेंज करवाने के साथ ही आयल फिल्टर भी चेंज करें. ताकि ये भी बेहतर तरीके से काम कर सके.


एयरफिल्टर को रखें साफ


सभी इंटर्नल कंबंशन इंजन वाली कारों में एयर फ़िल्टर का यूज होता है और सभी तरह की कारों में ही ये जरूरी हो जाता है, कि समय-समय पर इसकी सफाई कि जाती रहे या ज्यादा गंदा होने पर इसे बदल दिया जाना चाहिए. इसके ज्यादा गंदे होने पर इंजन के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.


यह भी पढ़ें-


Car Engine Care Tips: कार के इंजन में मौजूद सिलेंडर ब्लॉकेज की वजह बनती हैं ये गलतियां, ये है बचाव का तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI