Electric Vehicle Care Tips: अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इस तेज गर्मी के मौसम में आप इसके मेंटिनेंस को लेकर टेंशन ले रहे हैं या फिर आप एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन गर्मी को देखते हुए कन्फ्यूज हैं. तो हम आपको आगे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. जो आपके काम आएंगे.
गाड़ी को छांव में खड़ा करें
ऐसे गर्म तापमान वाले मौसम में जब आपको गाड़ी काफी देर के लिए खड़ी करनीं हो तो कोशिश करें, कि उसे सीधी धूप में न खड़ा कर के छांव में खड़ा करें. ताकि बैटरी को ओवर हीट होने से बचाया जा सके. नहीं तो इसके चलते परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है.
धूप में चार्ज करने से बचें
अगर आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्जिंग पर लगा कर छोड़ रहे हैं, तो इसे धूप में खड़ा कर चार्ज करने से बचें. ऐसा करने से ईवी की बैटरी के डैमेज होने का खतरा रहता है.
चलाने के तुरंत बाद न करें चार्ज
इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अगर बहुत ज्यादा जरुरी न हो तो, इसे चलाने के तुरंत बाद चार्ज करने से बचें. पहले इसे थोड़ा रेस्ट दें, उसके बाद ही इसे फुल चार्ज के लिए प्लग-इन करें.
डेली करें चार्ज
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लंबे समय तक चले, इसके लिए ये सलाह दी जाती है कि इसे डेली चार्ज करें. चाहे कुछ देर ही सही. जिससे इसका चार्जिंग सिस्टम ठीक से काम करता रहे और बैटरी लाइफ भी बेहतर मिले.
रात के समय करें चार्ज
इस समय रात की तुलना में दिन में टेम्प्रेचर काफी ज्यादा होता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को रात के समय चार्ज करें. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इसे पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें, ताकि ओवर हीट हो.
तेज रफ्तार पर चलने से बचें
अगर जरुरत न हो तो, अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को हाई-स्पीड पर चलाने से बचें. क्योंकि हाई स्पीड पर चलने से बैटरी की खपत जल्दी होती है और जिससे आपको अपनी गाड़ी को बार-बार चार्ज करने की जरुरत पड़ती है. इन आसान टिप्स को फॉलो कर, आप अपने ईवी से बेहतर परफॉर्मेंस तो ले ही सकते हैं साथ ही उसकी सेफ्टी का भी खयाल रख सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI