Helmet Cleaning Tips in Summer: गंदे और बार-बार पसीने से भीगने वाले हेलमेट से दुखी हैं, तो ये टिप्स आपका काम आसान कर देंगे
Helmet Care in Summer: गर्मियों के मौसम में बार-बार पसीना आने की वजह से हेलमेट में बदबू आने लगती है और गन्दा भी दिखने लगता है. जिसे प्रॉपर साफ-सफाई के साथ साफ सुथरा रखा जा सकता है.
Helmet Care Tips: टू-व्हीलर राइडर्स की सुरक्षा के लिए हेलमेट बहुत ही जरुरी होता है. इसलिए इसकी अच्छी तरह से साफ़ सफाई भी उतनी ही जरुरी है, खासकर गर्मियों में जब पसीना ज्यादा आता है. इसके लिए हम यहां कुछ आसान से टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप इसका ध्यान आसानी से रख सकते हैं.
बीच-बीच में इसे साफ करें
हेलमेट को साफ करना अपनी आदत लें शामिल कर लें. खासकर जब भी आप लंबी दूरी तय कर के आएं, तब ये गंदा दिखने लगता है. इसलिए इसे तुरंत साफ कर लें. इसके लिए हल्के साबुन के गुनगुने पानी के साथ इसे अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ कर कर सकते हैं. इसके लिए हल्का कपड़ा या स्पंज का प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए किसी तरह के केमिकल का प्रयोग न करें, जो इसे नुकसान पहुंचा सकता है. मार्केट में इसके लिए कुछ स्प्रे भी उपलब्ध हैं, उनका भी प्रयोग किया जा सकता है.
वेंटिलेशन मेंटिनेंस
हेलमेट में दिए जाने वाले वेंट्स को अच्छी तरह से साफ करें, ताकि इसमें किसी तरह की धूल, मिटटी या कीड़ा-मकोड़ा आदि न फसा हो. इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रश या कंप्रेस्ड एयर का प्रयोग कर सकते हैं. इसके साफ रहने से राइडिंग के दौरान एयर फ्लो ठीक बना रहता है.
ऐसे करें पसीने से बचाव
गर्मियों में राइडिंग के समय हेलमेट के अंदर पसीने का आना सामान्य बात है. इससे बचने के लिए हेलमेट लगाने से पहले, अपने सिर पर एक रुमाल बांध लें. कुछ हेलमेट रिमूवल किये जा सकते हैं, अगर आपके पास भी ऐसा ही हेलमेट है तो उसे खोलकर धुल लें.
धूप से सुरक्षा
कई बार टू-व्हीलर राइडर्स अपने हेलमेट को बाइक पर ही टांगकर छोड़ देते हैं और ये लगातार धूप में बना रहता है. जिससे हेलमेट का मेटेरियल, जिससे उसे बनाया गया है. डायरेक्ट सनलाइट और हैवी टेम्प्रेचर की वजह से खराब हो सकता है. इससे बचना चाहिए.
बदबू आने पर क्या करें?
अगर आपके हेलमेट से बदबू आने लगी है, तब आप डियोडोराइजर का प्रयोग कर सकते हैं या बेकिंग सोडा जैसी किसी चीज का, जो बदबू को सोख ले.