Car Care: अगले हफ्ते देश में रंगो का त्यौहार होली मनाया जाने वाला है. जिसमें लोग तरह तरह के लाल, पीले, नीले, गुलाबी गहरे रंगो का प्रयोग करते हैं. जिनके धब्बे कार पर पड़ जाते हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा टेंशन तब होती है, जब डैशबोर्ड और सीट्स से लेकर कार का पूरा केबिन रंग-बिरंगा और गंदा हो जाता है. जिसे त्यौहार निकलने के बाद साफ करवाने में आपको अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ती है. इस बार होली पर आप इससे बचे रहे, इसके लिए हम आपको कुछ आसान सी बातें बताने जा रहे हैं.
कवर डालकर पार्क कर दें
इस बार अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार होली के समय दाग धब्बों से बची रहे और बेवजह आपका खर्चा होने से बच जाये. तो आप अपनी कार को कवर्ड पार्किंग एरिया में पार्क कर दें और इसके ऊपर कवर डाल दें.
कार वैक्स या पॉलिश का प्रयोग करें
अगर आपको लगता है कि नहीं बिना कार के आपका काम नहीं चलेगा और आपको कार से कहीं न कहीं आना-जाना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में आप कार की ऊपरी सतह को रंग के दाग धब्बों को बचने के लिए वैक्स या पॉलिश का सहारा ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे इसे करने से पहले कार को धो लें, ताकि वैक्स या पॉलिश अच्छे तरीके से की जा सके.
केबिन को प्लास्टिक कवर से बचाएं
कार के इंटीरियर को होली के रंगो से बचने के लिए कार की सीट्स, स्टीयरिंग व्हील, डोरनोब्स कंट्रोल्स हेडरेस्ट्स, बैकरेस्ट्स पर प्लास्टिक कवर का प्रयोग कर सकते हैं. अगर प्लास्टिक कवर्स नहीं हैं, तब आप घर में मौजूद पुराने कपड़े, बेडशीट्स या पर्दे का प्रयोग कर कार के इंटीरियर को गंदा होने से बचा सकते हैं.
शीशे हमेशा बंद रखें
होली के समय कहीं भी आते-जाते समय अपनी कार के शीशे पूरी तरह बंद रखें. ताकि सूखा रंग या पानी से भरे बलून अगर कोई आपकी तरफ फेके तो कार के अंदर गिरने से बच जाये. अगर पानी वाले रंग से भरा गुब्बारा आपकी कार के अंदर गिर जायेगा, तो इसके फटते ही इसका रंग कार के इंटेरियर को ख़राब कर देगा और ल्क्विड होने की वजह से इसको साफ करना मुश्किल हो जायेगा.
इंश्योरेंस चेक कर लें
एक बार अपनी कार के इंश्योरेंस को चेक कर लें, अगर खत्म हो गया हो तो इंश्योरेंस करवा लें या ऑनलाइन खुद कर लें. क्योंकि त्यौहार के समय किसी भी तरह की किसी नुकसानदायक स्थिति बन सकती है. जिससे आपका नुकसान हो सकता है.
कैब का इस्तेमाल है बेस्ट
ये विकल्प होली के समय सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आपको कहीं भी आना-जाना है, तो आप कैब का सहारा ले सकते हैं. इससे आप अपनी कार की तरफ से टेंशन फ्री रहेंगे.
यह भी पढ़ें- फरवरी 2023 में हुंडई की सेल में हुई 7 प्रतिशत की बढ़त, क्रेटा ने अकेले ही काट दिया गदर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI